स्कूली बच्चो में कानून के प्रति जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन हुआ
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हेलोधार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर- तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से आज माननीय न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान साहब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय माननीय निर्मल मण्डोरिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 बदनावर एमाननीय निलेश जिरेती अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 ए माननीय सचिन कुमार जाधव व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 बदनावर एवं जयेश जी राजपुरोहित आयोग मित्र मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा क्लब में उपस्थित होकर क्लब गतिविधियों का अवलोकन किया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर वरिष्ठ अध्यापक रियाज शेख एएम एल ओहरी ने माननीय न्यायाधीश गणों का स्वागत किया माननीय न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान साहब एडीजे द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल बदनावर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ सहज रुप से चर्चा करते हुए कानूनन संबंधी जानकारी कई रोचक न्यायालयीन केस के उदाहरण देकर प्रदान की कानून के प्रति जागरूकता को अपना प्रमुख उदेश्य आपने बताया। आगामी समय में बदनावर तहसील के समस्त शाण्हायर सेकेंडरी एवं शासकीय हाई स्कूल में विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से कानून संबंधी जानकारियां जिनमें विशेषकर बाल अपराधए नारी अपराध एवं अन्य कई अपराधों की श्रेणियों के संबंध में कानून की जानकारी देकर आमजन में कानून के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जयेश राजपुरोहित ने भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। क्लब की बैठक का संचालन शिक्षक प्रदीप पांडेय् ने किया और सभी माननीय न्यायाधीश गणों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment