यात्रा में ग्राम के उन्नत एंव प्रगतिशिल किसानों का सम्मान किया
किसान सम्मान यात्रा का समापन आज कानवन में
किसान सम्मान यात्रा का समापन आज कानवन में
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- असंगठीत मजदुरो के पंजियन कराने से सभी पंजीकृत हितग्राहियों को वो लाभ मिलेगा जो बीपीएल परिवार को लाभ मिलता है, 4 बीघा तक के किसानों को भी उसमें जोडा है, शिवराजसिंह चैहान की सरकार के पूर्व मध्यप्रदेश में न बिजली थी न सड़क थी न पानी था, पूर्व में 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, अब 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है, उक्त विचार भाजपा कि किसान सम्मान यात्रा में किसानों का सम्मान कर ग्राम खेरोद में विधायक भवंरसिंह शेखावत ने व्यक्त किये, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार ने कहा कि 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने वाली मध्यप्रदेश की पहली सरकार है, भाजपा की सरकार ने किसानों को समृद्व किया है। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने किसान सम्मान यात्रा के बारे जानकारी दी । यात्रा में ग्राम के उन्नत एंव प्रगतिशिल किसानों का सम्मान किया गया । ग्राम अनारद के पंचायत परिसर में बडी संख्या में उपस्थित किसानों को सबोधित कर सम्मान किया । ग्राम बिलोदा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाॅ प्रहलादसिंह सोलंकी ने कहा कि विधायक भंवरसिंह शेखावत के नेतृत्व में बदनावर का चहुमुखी विकास हुआ है। ग्राम बिल्लाोदा में जिला यात्रा प्रभारी मनोज सोमानी भी उपस्थित थै। यात्रा में ग्राम कलसाडा में भी किसानों का सम्मान किया, इस मोके पर कमलसिंह रघुवंशी सहित किसान उपस्थि थे,ग्राम खेरोद में यात्रा प्रभारी शिवरामसिंह रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष राजेश वर्मा, चत्तरसिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोंवर्धनसिंह गोहिल, मुन्नालाल पटेल, उमाशंकर यादव, मोहनलाल शर्मा, कपील यादव, मलखानसिंह बिजुर, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर गढी,महेन्द्रसिंह सोलंकी, राधेश्याम निगम, जसवंतसिंह नवासा, राजेन्द्र छटिटया,लाखनसिंह सादलपुर, बद्री चैहान, सतीश यादव बिल्लोदा, नारायणसिंह अनारद, सोहन बिल्लोरे, अनिरुद्वसिंह ठाकुर, देवकरण सांखला कलसाडा, नारायणसिंह देवडा, रामदयाल यादव सहित बडी संख्या में कृषकगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज
बदनावर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी एवं साधारण सभा की बैठक संघ कार्यालय पेटलावद रोड कलश गार्डन के पास आज 10 बजे राखी गयी हे जिसमे में आजीवन सदस्यता अभियान एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी बेठक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डीके उपाध्यायए उपाध्यक्ष युवराज सिह सोलंकीए सचिव राजेश तंवरए तहसिल अध्यक्ष प्रजापाल सिह चौहानए सचिव मालावराज पुरोहितए प्रवीण सिह चुण्डावतए इन्द्रजीत सिह नाथावतए सुरेन्द्र सिह सोलंकीए आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तहसील अध्यक्ष प्रजापाल सिह चोहान ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियो से अधिक से अधिक संख्या में पधारने व् कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा हे उक्त जानकारी राज्य कर्मचारी संघ जिला संघठन मंत्री अभिषेक गोर ने दी
पानी की समस्या को लेकर महिला बेठी अनशन पर
बदनावर- ग्राम पंचायत ढोलाना में वार्ड क्रमांक 17 एवम वार्ड क्रमांक 20 में पानी की समास्या अधिक होने पर वार्ड वासियों ने सरपंच सत्यनारायण चोधरी को कई दिनों से समश्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा महिला मंडल ने पंचायत भवन का घेराव कर दिया व तत्काल समस्या का हल नहीं निकलने पर भूख हडताल की चेतावनी देते हुवे भूक हड़ताल पर बेठ गयी महिलाओं का कहना था की पानी की समस्या के कारण हमें बहुत दूर से पानी सर पर उठाकर लाना पड़ता हे ऊपर से गर्मी इतनी अधिक हे की हमारा आधा समय पानी लाने में खर्च हो जाता हे ग्राम पंचायत को हम कई दिनों से अवगत करा रहे हे पर हमारी बात को सुनने वाला कोई नहीं इस लिए हमें भूक हड़ताल का फेसला लेना पड़ा भूक हडताल की खबर सुनते ही पीएचइ विभाग तुरंत हरकत में आया और विभागीय अधिकारी ढोलाना पहुच कर महिलाओं की मागो को मान कर तुरंत सर्वे कर बोरिंग की जगह देख कर कल तक मशीन भेज कर बोरिंग करवा कर समस्या का समाधान करने की बात कही महिलाओं ने इसके बाद अनशन खत्म किया रुखमा बाई एरामभरोसे बाईए विष्णु बाईए चन्दा बाई संगीता बाई आशा बाई एअन्ता बाई एरामसगर बाई एमंजू बाई ए कविताबाई ए मधुबाला बाई एतारा बाई जसोदा बाईए रमेश बाई ए भूरी बाई ए तमन्ना बाई ए बलराम पाटीदार एमोतीरामए शांतिलाल एकालूराम ओमप्रकाश एबाबूलाल एआदि महिला व् पुरुष उपस्थित थे
महाराणा प्रताप जयंती हेतु बैठक
बदनावर युवा राजपूत संगठन द्वारा उन्नति पब्लिक स्कूल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म दिवस शोर्य पूर्वक मनाने हेतु उन्नति पब्लिक स्कूल में बैठक रखी गई पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 5 जून को धूमधाम से महाराणा प्राताप जयंती मनाने का निर्णय लिया साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई समाज अध्यक्ष अंतर सिंह पवार एवं युवा संगठन अध्यक्ष पोप सिंह राठौर ने बताया कि महोत्सव समिति बना ली गई है एवं तैयारियां शुरू कर दी है इस हेतु एक बैठक अति शीघ्र रखकर कार्यक्रम को मूर्त रुप दिया जाएगा इस अवसर पर राजेंद्र सिंह पवार सर राजन सिंह देवड़ाएमनोहर सिंह लक्ष्मण सिंह पवारए भूपेंद्र सिंह जादौन घननश्याम सिंह डोडिया दीपेंद्र सिंह झाला हीरा सिंह डोडिया मनोहर सिंह पवारए लाखन सिंह कठोडीया जितेंद्र सिंह कनवासा गोपाल सिंह ठाकुरए हनुमान सिंहए राजवीर सिंहए नीलेश सिंह जितेन्द्र सिंह देवड़ा गोविन्द सिंह महिपाल सिंह चावड़ा तोफान सिंहए रूद्र बनाए प्रदीप सिंह पवार सहित आसपास के ठिकाने से सरदार शामिल हुए
No comments:
Post a Comment