स्मार्ट गर्ल टू बी हेप्पी टू बी स्ट्रांग विषय पर कार्यशाला का आयोजन
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- बदनावर अम्बिका आदर्श महाविध्यालमें स्मार्ट गर्ल टू बी हेप्पी टू बी स्ट्रांग विषय पर दो दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया शुभारम्भ महाविध्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गणपतलाल पाटीदार, नाथुलाल धोल, पूनमचंद पालोत्रा, बालाराम पाटीदार, प्राचार्य अरविन्द पुरोहितण्, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे
इस अवसर पर गणपत लाल पाटीदार ने वर्तमान परिपेक्ष्य में छात्राओ के सकक्षमीकरण की महत्ता पर विचार व्यक्त किये कार्यशाला के माध्यम से महाविध्यालय की 207छात्राओं को ट्रेनर ड़ा सोहनलाल पाटीदार एवं मोहित सिह चौहान स्वजागरुकता संवाद एवं रिश्ते आत्म समान आत्म रक्छा निर्णय एवं चयन मित्रता पर मुख्य अतिथि के तोर पर फरीदा बोहरा ने छात्राओ को सक्क्षम बनकर खुश रहने की प्रेरणा दी छात्राओं ने भी इस कार्यशाला की खूब प्रशंशा की पर्यवेक्षक मनोज सक्सेना कृष्णा राजावत पुर्वा शर्मा डॉ कृतिका श्रीवास्तव मानावत गुंजन होती उक्त जानकारी गणेश भावसार ने दी
No comments:
Post a Comment