HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 20 April 2018

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 8 परिवार को गैस चूल्हा व टंकी वितरण

प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना अंतर्गत 8 परिवार को गैस चूल्हा व टंकी वितरण 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हेलोधार न्यूज़ बदनावर 
             बदनावर-  ग्राम खेरवास में स्वरोजगार अभियान अंतर्गत उजला दिवस व  उज्ज्वला  दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गतप प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना में पात्र 8 परिवार को गेस कनेक्शन के साथ गैस  चुल्हा टंकी का निशुल्क वितरण किया गया जिला पंचायत सदस्य परमानंद पाटीदार ने अपने उद्भोधन में कहा की शासन  आज महिलाओ को कम समय व कम खर्चे में खाना पकाने व धुवे से होने वाली बिमारी के बारे में बताया शिवराज सरकार आपकी  आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर हे एस.के   गुप्ता उप सचिव वित्त मंत्रालय भारत सरकार विश्वजीत शाह अपर सचिव सामजिक न्याय अधिकारिता भारत सरकार द्वारा उज्वला योजना के बारे में विस्तृत में जानकारी देते हुवे बताया की बचे हुवे पात्र परिवार को भी 30- 04 -18 . तक  गेस टंकी व् चूल्हे प्रदान किये जायेंगे शाशन द्वारा निर्धारित राशि में 50 एलीडी बल्फ़ का भी वितरण किया जायेंगे जिला पंचायत से सतीश   दत्त शर्मा ने बताया की सरकार द्वारा  सभी योजना का लाभ पात्र परिवार को दिया जायेगा भविष्य में कोइ पात्र परिवार लाभ से वंचित नहीं रहेगा 
        इस अवसर पर पिण्डीण् हेलानी कार्यपालन यंत्री बदनावरए द्वारा सोभाग्य योजना के अंतर्गत 5 विध्युत कनेक्शन किये गए वही बेंक आफ इण्डिया मुल्थान द्वारा खाते खोले गए इस मोके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदनावर प्रदीप पाल सरपंच नरसिह निनामाए मुकेश जाटए दिलीप पवार नोडल अधिकारी निमेश पंच व कई ग्रामीण जन उपस्थित थे संचालन शांताराम पाटीदार ने किया आभार सचिव हरेन्द्र शर्मा ने माना   

No comments:

Post a Comment