HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 14 April 2018

जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में प्रोत्साहन राशि का होगा वितरण

जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में  प्रोत्साहन राशि  का होगा वितरण

19 हजार 339 कृषकों को 200 रूपये प्रतिक्विंटल अनुसार प्रोत्साहन राशि का होगा वितरण
          धार, 14 अप्रैल 2018 किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2018 को उदय रंजन क्लब मैदान धार में म.प्र.शासन की महत्वकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि’’ योजना का जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2016-17 में न्यून्तम समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले जिले के 19339 कृषको को 200 रूपये प्रति क्विंटल  अनुसार प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जावेगा। इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ प्रदेश  के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिला शाजापुर मे आयोजित किसान महासम्मेलन से किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण से जिला स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित कृषक भी लाभान्वित होेगें। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक कृषक उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेवें। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय एवं निजी क्षेत्र की प्रदर्शनीयाॅ भी लगाई जावेगी। कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दोपहर बाद 1.00 बजे से होगा।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ठाकुर के मुख्य अतिथि में होगा कार्यक्रम
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर के मुख्य अतिथि में जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक धार श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा करेगे। कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल, विधायक मनावर श्रीमती रंजना बघेल, विधायक बदनावर  भॅवरसिंह शेखावत, विधायक धरमपुरी  कालुसिंह ठाकुर, विधायक सरदारपुर  वेलसिंह भूरिया, विधायक गंधवानी  उमंग सिंघार, विधायक कुक्षी  सुरेन्द्रसिंह बघेल तथा अध्यक्ष कृषि समिति  विष्णु मालाधारी रहेगे।

No comments:

Post a Comment