HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 7 April 2018

शाजापुर में 16 अप्रैल को राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन

शाजापुर में 16 अप्रैल को राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन

किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि हस्तान्तरित करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान 
उपार्जित गेहूँ और धान पर मिलेगी 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि

 जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में मंत्री-परिषद् के सदस्यों के साथ ही स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे
      भोपाल : शनिवार, अप्रैल 7,  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 16 अप्रैल को शाजापुर में राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन में कृषक समृद्धि योजना में उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में हस्तान्तरित करेंगे। यह प्रोत्साहन राशि रबी 2016-17 में उपार्जित गेहूँ और खरीफ 2017 में उपार्जित धान के लिये दी जायेगी। इसी दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन होंगे।
    किसानों के बैंक खातों में आर.टी.जी.एस./एनईएफटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि पहुँचने के बाद उन्हें उनके पंजीकृत मोबाईल फोन पर तत्काल एस.एम.एस से सूचना भी दी जायेगी। शाजापुर किसान महासम्मेलन का दूरदर्शन समेत रीजनल टी.वी चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके लिए जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन स्थल पर एल.ई.डी टी.वी लगाये जाएंगे । किसानों को एस.एम.एस से यह संदेश दिया जायेगा : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में रबी 2016-17 में गेहूँ के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 200 रुपये के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि आपके बैंक खाते में जमा कराई गई है। इस राशि का उपयोग अपने खेत पर गेहूँ की उत्पादकता बढ़ाने में करके अपनी आय में वृद्धि तथा प्रदेश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें।
  जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में मंत्री-परिषद् के सदस्यों के साथ ही स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment