HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 13 March 2018

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा का जिला प्रशासन ने किया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा का जिला प्रशासन ने किया  सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी सौरभ वर्मा
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
          धार- 13 मार्च बैडमिंटन जगत में इन दिनों धार के शटलर अपनी प्रतिभा का जमकर लोहा मनवा रहे है देश  एवं दूनिया में इस छोटे से शहर की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाऐं श्री सौरभ वर्मा एवं श्री समीर वर्मा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कडी मेहनत एवं लगन से विश्वस्तर  पर धार की पहचान बनाई है ,उक्त विचार कलेक्टर श्री श्रीमन शुक्ला ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा के सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किऐ । 
       इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाडी सौरभ वर्मा ने कहा कि में आज जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी ,मिडियाकर्मी, शहर के खेल प्रेमियों से इतना स्नेह पूर्वक सम्मान पाकर अभिभूत हॅू । इस प्रकार के आयोजन  हमें और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देते है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीस ओपन का खिताब जीतने वाले समीर वर्मा ने शहर के नन्ने नन्ने शटलरों से भारतीय बैडमिंटन के परचम को सदैव उॅंचा उठाया रखने की अपेक्षा की । सौरभ वर्मा एवं समीर वर्मा का परिचय एवं उनकी उपलब्धियों से सदन को शरदचंद निगम जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया ।
      जिला पंचायत सभाकक्ष  में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में सौरभ वर्मा, समीर वर्मा सहित उनके पिता श्री सुधीर वर्मा का बैडमिंटन विधा में उनके द्वारा किये जा रहे विशेष योगदान के लिये  कलेक्टर श्रीमन  शुक्ला, पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्र क्रुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रविन्द्र चौधरी , अपर कलेक्टर  डी.के. नागेन्द्र, सहायक आयुक्त आदिवासी  ब्रजेश  पांडे सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी, मिडियाकर्मी, खेलप्रेमियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया । कलेक्टर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा सौरभ वर्मा , समीर वर्मा एवं सुधीर वर्मा का स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।  कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला आबकारी अधिकारी शरदचंद निगम द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment