HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 March 2018

तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन कार्यक्रम सम्पन्न

तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन कार्यक्रम सम्पन्न 
कृषि विज्ञान

धार- 19 मार्च ,उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि विकास खण्ड धार की जनपद अध्यक्ष श्रीमति रेशम बाई के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन्न हुआ, समापन अवसर पर बनेसिंह पटेल उन्नतशील कृषक ग्राम लोहारी विकास खण्ड धार निजी आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष  प्रेमनारायण सुगंधी,  कमलसिंह पटेल ग्राम कलसाड़ा विकास खण्ड धार उप संचालक कृषि  एस.एस.चौहान  मन्चासीन ।
मेले के अन्तिम दिन तकनीकि सत्र मे कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. के.एस. किरार ने आगामी खरीफ मौसम मे ली जाने वाली फसलों की नई-नई किस्मो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के  डी.एस. मण्डलोई द्वारा कृषि के साथ-साथ उद्यानी फसलो की कृषि कार्यमाला की विस्तृत चर्चा की ।
प्रगतिशिल कृषक  बनेसिंह पटेल ग्राम लोहारी विकास खण्ड धार ने उनके स्वयं द्वारा ली जा रही कृषि तकनीकी के संबंध मे चर्चा करते हुए कृषको को जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया अपने गेहॅू की पुसा-उजाला एवं उनके द्वारा तेजस किस्म की तकनीकी पहलुओ पर चर्चा की । उनके द्वारा अधिक उत्पादन लेने की विधि की भी चर्चा की । कृषको को उन्नत किस्म अपनाने की सलाह दी साथ ही वेस्ट एन.सी.ओ.एफ. गाजियाबाद से प्राप्त डाॅ. कम्पोजर के महत्व के बारे मे विस्तृत चर्चा की । आदान विक्रेता संघ के जिला प्रतिनिधि श्री प्रेमनारायण सुगंधी ने भी जैविक आदान उपयोग करते हुए रासायनिक खेती कम कने की अपील की । कृषक अपने खेत मे जैविक खाद जैविक कम्पोस्ट एवं जैविक कीट नाषको के उपयोग करने की सलाह दी ।
उप परियोजना संचालक आत्मा  श्री के.एस. झणिया ने मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत चर्चा की । गेहॅू ई-उपार्जन के संबंध मे चर्चा की मुख्यमंत्री जी द्वारा उप पंजीकृत कृषि द्वारा मण्डी मे गेहॅू विक्रय करने पर  भी विषेष प्रोत्साहन राषि प्रदान करने की चर्चा की । कृषको द्वारा मांग की गई की बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि जिले के साथ-साथ विकास खण्ड स्तर पर भी नियुक्त होना चाहिए ताकि कृषक अपने फसल नुकसान, क्लेम के लिए फसल नुकसान पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकें। 
अन्तिम दिवस पर भी तकनीकी सत्र मे पुछे गये प्रष्नोत्तरिय कार्यक्रम मे सही जानकारी देने पर तीन भाग्यषाली कृषकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । तीन दिवसीय मेले मे नीजी तथा शासकीय विभागो की प्रदर्शनियों मे से नीजी आदान विक्रेताओं की ट्रोपिकला एग्रोसिस्टम को प्रथम एक्सल क्रोप केयर को द्वितीय तथा क्रिस्टल क्राप प्रेटेक्षन लिमी. को तृतीय पुरस्कार स्वरूप  प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । उसी प्रकार विभागीय प्रदर्षनी में प्रथम म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत धार, द्वितीय कृषि विज्ञान केन्द्र धार एवं तृतीय जनजातीय कार्य विभाग धार को प्रदान किया गया साथ ही मेले मे जिन नीजी  एवं शासकीय विभाग की प्रदर्षनी को सम्मान स्वरूप  प्रत्येक को पुरस्कार प्रदान किया । साथ ही आत्मा परियोजना संचालक द्वारा तीन कृषको को वि.ख. स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अन्तिम दिन मेले में लगभग 1544 कृषको ने अपनी उपस्थित देकर लाभ लिया । संचालन श्री डी.के. उपाध्याय ग्रा.कृ.वि.अ. एवं आभार अनुविभागीय कृषि अधिकारी  कमल मालवीय  धार ने माना ।

No comments:

Post a Comment