HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 March 2018

आजाद अध्यापक संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री आभार एवं फाग उत्सव मांडू में आयोजित किया गया

आजाद अध्यापक संघ  के तत्वाधान में मुख्यमंत्री आभार एवं 

 फाग उत्सव मांडू में आयोजित किया गया  
आजाद अध्यापक संघ  के तत्वाधान में मुख्यमंत्री आभार

 संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़ पोर्टल"
    धार:- आजाद अध्यापक संघ जिला शाखा धार के तत्वाधान में ऐतिहासिक पर्यटन नगरी माण्डव मं अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन समेत कई मांगों का निराकरण होने पर मुख्यमंत्री शिवराजीसिंह चैहान का आभार एवं फाग महोत्सव रविवार को माण्डव पब्लिक स्कुल माण्डव में सम्पन्न हुआ । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल एवं धरमुपरी विधायक कालुसिंह ठाकुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद अध्यापक के प्रान्ताध्यक्ष  भरत पटेल थे । विशिष्ट अतिथि में सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया एवं राकेश  पटेल गुरूजी संघ के प्रदेश  अध्यक्ष थे विशेष  अतिथि संघ के प्रान्तीय महासचिव जावेद खान (बाग) , प्रान्तीय उपाध्यक्ष अजय बक्षी , संभागीय अध्यक्ष के.के. आर्य , संगठन मंत्री गोपाल कुमरावत , गोवन्दि बिसेन जबलपुर , प्रान्त विधि सचिव  सुफल तिवारी , मनमिंदर सिंह ठाकुर इन्दौर , सुनिल गौंड रतलाम , राकेश योगी बडवानी , गोविन्द सिंह गुर्जर ग्वालियर ,संगठन मंत्री श्री गोपाल कुमरावत ,  सुनिल गौड रतलाम , क्षिप्रासिंह जबलपुर , भाजपा मंडल जिला महामंत्री श्री पवन कुशवाह , बी.आर.सी. देवनारायण गुजराती बदनावर , एवं राजेश पाटीदार मनावर अध्यक्ष रवि परिहार माण्डव  विशेष अतिथि थे । कार्यक्रम का शुभारंभ महा सरस्वती का पूजन अतिथियोगणो द्वारा किया गया एवं अतिथियों का स्वागत अजाद अध्यापक धार के जिलाध्यक्ष श्री ओ.पी. राठौर , संभागीय महासचिव  बाकेश  नामदेव व जिले के समस्त पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर विधायक रंजना बघेल , वेलसिंह भूरिया , कालुसिंह ठाकुर  का सम्मान चन्द्रशेखर आजाद का स्मृति चिन्ह भेंटकर के किया गया । 
अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम भरत पटेल ने यह बताया कि अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग के संविलयन की  मुख्यमंत्री की घोषणा विधानसभा में बजट प्रस्तावित करना एवं राज्यपाल के अधिभाषण में शिक्षा विभाग संविलयन की जो बात कही गयी है वो षिघ्र ही पूरी होने वाली है। यदि सरकार पलटती है तो हम भी सरकार से दो चार हाथ करने को तैयार रहेगे । जब हम शिक्षक बनने जा रहे है तो अध्यापक का कर्तव्य है कि प्रदेश के स्कुलो का स्तर सुधारे विद्यार्थीयो की गुणवत्ता में सुधार लावे व अध्यापक किसी भी हाल में स्कुल बंद न होने दे शिक्षक बनने के लिये  हमें अध्यापक एवं जनप्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग व समर्थन चाहिए । विधायक कालूसिंह सिंहजी ठाकुर , श्रीमती रंजीना बघेल एवं श्री वेवसिंह भुरिया ने अध्यापको को षिक्षक बनाने के लिये व शिक्षक के आदेष जल्द से जल्द दिलाने के लिये आजाद अध्यापक संघ का पूर्ण सहयोग करने के लिये आष्वस्त किया है । प्रानतीय महासचिव जावेद खान ने भी यही बात दोहराते हुये अध्यापक संवर्ग से बाग्रह किया है कि वे ई अस्टेंडेंस का संवर्ग कर सरकारी स्कुल की गुणवत्ता में सुधार करें । 
मुख्यमंत्री आभार कार्यक्रम एवं फाग उत्सव के सफलतम आयोजन के लिये आजाद अध्यापक संघ के जिला जिलाध्यक्ष ओ.पी. राठौर , प्रान्तीय सचिव सफल तिवारी , नालछा ब्लाक अध्यक्ष रामू सिंह कासडे , देवराज ठाकुर , कालुराम मारू , बी.एस. चैहान , नारायणसंह डावर  रविन्द्र तिवारी , ईष्वर राठौर , जयन्त परिहार , अनोखीलाल चैधरी , निर्मल मिरीदवाल , अखिलेष मंडलोई , प्रकाश वर्मा , दुर्गेष पाटीदार , जगदिष मंडलोई , राधुसिंह जमरा , योगेश  राठौर , डी.के. सोलंकी , कैलाश मडलोई , शैलेन्द्र दवे , कमल चौहान ,  गौरव जोशी  , आशा  मंडलोई , अरूण वर्मा , रेखा शर्मा , गिरधारी भाबर , मुकामसिंह उच्चवाल , गोरेलाल मंडलोई , राजा पाठक , कैलाश  बर्मन , किशोर सोलंकी , तेजालाल पंवार , भैरूलाल सुर्यवंशी   का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष यादव का भी सम्मान किया गया । स्वागत भाषण संघ के जिलाध्यक्ष  ओपी. राठौर ने दिया कार्यक्रम का संचालन राम शर्मा कवि ने किया आभार  नालछा ब्लाक अध्यक्ष रामू कासडे ने माना ।  

No comments:

Post a Comment