धार जिला अधिकारियो के लिए चलती फिरती एक पाठशाला -- बीरेंद्र कुमार सिंह
आईपीएस अजय सिंह का हुआ आत्मीय विदाई समारोह,नवागत एएसपी सचिन शर्मा का हुआ स्वागत
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
आईपीएस अजय सिंह का हुआ आत्मीय विदाई समारोह,नवागत एएसपी सचिन शर्मा का हुआ स्वागत
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
धार-- बुधवार रात्रि को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तत्कालीन धार एएसपी अजय सिंह जो कि धार से स्थानांतरित होकर पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर का आत्मीय विदाई समारोह तथा धार नवागत एएसपी सचिन शर्मा का स्वागत समारोह का आयोजन मिलन महल में रखा गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुनहरे जी तथा जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ला थे। इस अवसर पर मंचासीन बार असोसिएशन के अध्यक्ष हितैष ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, नवागत एएसपी सचिन शर्मा, अपर कलेक्टर डीके नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ रविन्द्र चौधरी, वनमंडल अधिकारी, अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर मंचासीन थे।
विदाई समारोह कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की धार जिला अधिकारियों के लिए चलती फिरती एक पाठ शाला है मेरे जीवन के 23 वर्षीय कार्यकाल में जो विगत एक वर्ष में धार से सिखने का अनुभव मिला वह कही नहीं मिला गत वर्ष बड़ा ही संघर्ष भरा रहा चाहें वह जामनिया भूतिया का मामला हो या नर्मदा बचाओं आंदोलन में सुश्री मेघा पाटकर टीम का सामना करना हो या जिले की कई ऐसी घटना हो जिसका पर्दाफ़ास चौबीस घंटे में करना हो. इन सभी में मेरी टीम में दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ,राय सिंह नरवरिया का सराहनीय योगदान रहा इस बात पर आज में इन्हें धन्यवाद देता हूँ ।
कलेक्टर श्रीमन शुक्ला नेअपने उद्बोधन में कहा की हर अधिकारियो हर जिले में आना -जाना तो लगा रहता है लेकिन कुछ ही ऐसे अधिकारी रहते है जो अपनी पहचान बना पाते है इन्हीं मेसे एक आईपीएस अजय सिंह है जिन्होंने अपनी पहचान जिले में बनाई ,हर समय मुश्किल की घड़ी में अपनी ड्यूटी निभाई में आज इस विदाई के अवसर पर अजय को बधाई देता हूँ और यह कामना करता हूँ की आने वाले समय में कोई बड़े जिले की जिम्मेदारी मिले।
कार्यक्रम का संचालन सीएसपी ऐश्वर्या शास्त्री ने किया तथा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम काे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, बार असोसिएशन के अध्यक्ष हितैष ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सुनहरे जी ने सम्बोधित किया तथा अजय सिंह के सफल कार्यकाल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ञिपाठी, सचिव डॉ अशोकशास्त्री,सह-सचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र दिघे,राजेश शर्मा,सुनील दोराया, सुनील सचान,प्रकाश जोशी,पत्रकारगण अविनाश शर्मा, अमित वर्मा ,अतुल पोरवाल ,कमल सिंह सौलंकी,पीयूष जैन ,अमर वर्मा ,अल्ताफ खान ,राकेश साहू ,मोहन राठौर ,रेणु शर्मा ,चंद्र शेखर चौहान, प्रेस फ़ोटोग्राफ़र रॉकी मक्क्ड़ ,प्रवीण उज्जैनकर,तथा पुलिस विभाग केजिले भर से आए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर निरीक्षक, थाना प्रभारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment