कृषि उपज मंडी धार में बलराम जयंती के ड्रॉ का आयोजन हुआ
संजय शर्मा संपादक हैलो-धार
धार- शनिवार को मण्डी प्रांगण धार में कृषि उपज विपणन पुरूस्कार योजना के नर्मदा जयंती एवं बलराम जयंती के ड्रा तथा बम्पर ड्रॉ का आयोजन रखा गया था ।नर्मदा जयंती एवं बलराम जयंती के पृथक-पृथक ड्रॉ खोंले गये नर्मदा जयंती के प्रथम पुरूस्कार विजेता कृषक श्री विनोद आनंदीलाल ग्राम खांकेडी तथा बलराम जयंती के प्रथम पुरूस्कार विजेता कृषक कन्हैयालाल चुन्नीलाल ग्राम आतेड़ी रहे,जिसमें विजेता कृषकों को राशि रू.104000/-एवं 104000/-वितरित की जावेंगीे तथा एक बम्पर ड्रॉ भी खोला गया ,जिसमें 35 अष्वशक्ति के ट्रैक्टर के विजेता संदीप पिता ओमप्रकाश ग्राम रानीपुरा रहे जिनका कूपन क्र.000697हैं.
No comments:
Post a Comment