HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 24 March 2018

कृषि उपज मंडी धार में बलराम जयंती के ड्रॉ का आयोजन हुआ

कृषि उपज मंडी धार में  बलराम जयंती के ड्रॉ  का आयोजन हुआ 

  संजय शर्मा संपादक हैलो-धार
   धार- शनिवार को मण्डी प्रांगण धार में कृषि उपज विपणन पुरूस्कार योजना के नर्मदा जयंती एवं बलराम जयंती के ड्रा  तथा बम्पर ड्रॉ  का आयोजन रखा गया था ।नर्मदा जयंती एवं बलराम जयंती के पृथक-पृथक ड्रॉ खोंले गये नर्मदा जयंती के प्रथम पुरूस्कार विजेता कृषक श्री विनोद आनंदीलाल ग्राम खांकेडी तथा बलराम जयंती के प्रथम पुरूस्कार विजेता कृषक  कन्हैयालाल चुन्नीलाल ग्राम आतेड़ी  रहे,जिसमें विजेता कृषकों को राशि  रू.104000/-एवं 104000/-वितरित की जावेंगीे तथा एक बम्पर ड्रॉ भी खोला गया ,जिसमें 35 अष्वशक्ति के ट्रैक्टर  के विजेता  संदीप पिता ओमप्रकाश  ग्राम रानीपुरा रहे जिनका कूपन क्र.000697हैं. 
   
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि  किसान मोर्चा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष धार-महू क्षेत्र की सांसद श्रीमति सावित्री ठाकुर थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डी समिति धार के अध्यक्ष  प्रभु राठोैर द्वारा की गई। इस अवसर पर मंडी के संचालकगण शैलेष यादव, मोहनलाल, मदनलाल,  अनंतकुमार अग्रवाल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष  दिलीप पटोंदिया, देवीलाल लष्करी, पार्षद हुकुम लश्करी , बीनू पटेल एंवं अन्य गणमान्य कृषक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मण्डी सचिव  वीरेन्द्र कुमार आर्य एवं एम.एस.अखाडे व संचालन  रफीक खान द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment