HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 15 March 2018

क्षेत्रीय विधायक ग्रामों में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी

क्षेत्रीय विधायक ग्रामों में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी
 संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"    
 धार --बदनावर , विधायक भंवरसिंह शेखावत ने बुधवार को ग्राम जुहावदा में ग्राम चौपाल लगाकर जनता से रुबरु हुवे तथा जनता की मांग पर ग्राम जुहावदा में 11 के.व्ही. लाईन रहवासियों के मकानों के उपर गुजरने  एवं पूर्व में एक बच्चे करंट लगने मृत्यु हो जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा उक्त लाईन अन्यत्र स्थापित करने की मांग की  गई जिस पर विधायक श्री शेखावत ने विघुत विभाग के  अधिक्षण अंभियंता संजय जैन एंव कार्यपालन अभियंता ब्रजमोहन गुप्ता को मोके पर बुलाकर उक्त समस्या का हल तत्काल करवाया गया जिस पर विघुत कर्मचारियो के पुरे अमले द्वारा ग्राम से तीन विघुत  ट्रांसफार्मर हटाकर  एक बडा 63 के.व्ही का ट्रांसफार्मर स्थापित किया एवं  ग्राम अंतराय,बिजुर, मुसावदा, सादलपुर, में  विघुत बील की  समस्याआ का भी निदान करने के निर्देश दिये गये । 
       ग्राम मलगांव में भी जनता से रुबरु हुवे । ग्राम चौपाल  में मोहनसिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि, चत्तरसिंह ठाकुर, नागुसिंह ठाकुर,  सादलपुर मण्डल अध्यक्ष राजेश वर्मा, मुन्नालाल पटेल बाकुरली, आशिष जैन, प्रेमसिंह चैहान हरसोरा, लाखनसिंह चैहान, मलखानसिंह तंवर, कैलाश चैहान, महेश लववंशी,मोहन कामदार, घनश्यामसिंह सोलंकी, फुलसिंह सरपंच कुशावदा, कमलसिंह अंतराय, भंवरलाल सेठ, दुलेसिंहजी,गेंदालाल पटेल, करणसिंह सहित विघुत कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे । 
      इसके पश्चात विधायक  शेखावत ग्राम पलवाडा में सामाजीक कार्यकम में सम्मिलित हुए  एव  ग्राम कुशावदा में जनता से रुबरु होकर समस्याओं का मोके पर हल किया एंव कुशावदा से तलाई मार्ग मनासा सडक मार्ग का अवलोकन कर मार्ग सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये , ग्राम कुशावदा में कानवन मण्डल अध्यक्ष सुनील मोदी एंव अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अफसर पटेल, जिला उपाध्यक्ष जाकिर पटेल की उपस्थिति में नायता समाज के सेकडों  कांग्रेस  कार्यकर्तााओं ने भाजपा में शामिल हुवे, विधायक श्री शेखावत ने इस्लाम पटेल, हाथम पटेल को पुष्पमाला पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।  , पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष मोदी, पवन डोड, रतन लाल  पाटीदार, धर्मेन्द्र राठोड, इंदरसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह मुरडका, कुशावदा सरपंच फुलसिंह, नगर अध्यक्ष मुन्नालाल पाटीदार उपस्थित थै। 
उक्त जानकारी विधायक कार्यालय बदनावर  प्रभारी मितेश शर्मा द्वारा दी गई।  

No comments:

Post a Comment