बदनावर बहुचर्चित मयूर बोकड़िया हत्याकांड का खुलासा पूर्व पार्षद पद प्रत्याशी का बेटा निकला हत्यारा
बल्लू बैटरी वाले का बेटा है लखनऊ से गिरफ्तार
धार- बदनावर थाना अंतर्गत महावीर काॅलोनी निवासी सीए मयूर की विगत दिनों अज्ञात हमलवारों ने गोली चला दी थी , सीए मयूर (37) पिता अशोक कुमार बोकड़िया का गंभीर स्थिति में नजदीक के अस्पताल लाया गया।था , इस दौरान उसकी मौत हो गईथी ।
यह है हत्याकांड का मामला
दिनांक 10-03-18 को सूचना प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीए मयुर पिता अशोक बोकडिया निवासी बदनावर को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है, इस पर अपराध क्र 138/18 धारा 302 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अज्ञात आरेापी के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि दानिश शाह निवासी बदनावर का घटनास्थल के आसपास देखा गया है जिसकी टीम द्वारा तलाश करवाई गई तो पता चला कि दानिश शाह निवासी बदनावर का इंदौर में खजराना के रहने वाले दानिश खान जो कपडे का व्यापार करता है उसके यहां गया था, इस पर दानिश खान निवासी खजराना से पुछताछ की तो उसने बताया कि दानिश शाह निवासी बदनावर का मेरे पास आया था बताया कि मैने बदनावर में सीए मयुर बोकडिया को गोली मार दी है व देवास शरीफ दरगाह लखनउ पर जाने का बोलकर यहां से चला गया, इस पर थाना बदनावर की टीम के द्वारा दानिश शाह निवासी बदनावर की तलाश की तो वह दरगाह शरीफ लखनउ के पास मिला जिसे हिरासत में लेकर थाने लाये, थाने पर पुछताछ की तो उसने बताया कि वह कपडे का धंधा करना चाहता था इस हेतु उसे पांच लाख रूपये के लोन की आवश्यकता थी, लोन मयुर बोकडिया के द्वारा फाइल चार्ज रूपये 50,000 लेकर मंजुर कराना था तथा 35,000 रू दे दिये थे परंतु 6 महीने बाद भी लोन मंजुर नही हुआ था, शनिवार दिनांक 10-03-2018 को इंदौर से मोटरसायकिल से आकर रात्रि 08-30 बजे मयुर का आफिस से घर जाते समय पिछा किया व घर के पास मयुर से मोटरसायकिल पर बैठे-बैठे 5 मिनट तक लोन के संबध में चर्चा की लेकिन मयुर द्वारा बताया कि लोन अप्रैल महीने के बाद हो पायेगा, बार बार ऐसे आश्वासन से तथा काम नही होने से कमर में फंसा कर रखी पिस्टल निकालकर मयुर बोकडिया को चेहरे पर गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। आरेापी से घटना में उपयोग किया देशी पिस्टल के संबध में पुछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment