HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 15 March 2018

बदनावर बहुचर्चित मयूर बोकड़िया हत्याकांड का खुलासा पूर्व पार्षद पद प्रत्याशी का बेटा निकला हत्यारा

बदनावर बहुचर्चित मयूर बोकड़िया हत्याकांड का खुलासा  पूर्व पार्षद पद प्रत्याशी का बेटा  निकला हत्यारा 

बल्लू बैटरी वाले का बेटा है लखनऊ से गिरफ्तार 

    धार- बदनावर थाना अंतर्गत महावीर काॅलोनी निवासी सीए मयूर की विगत दिनों अज्ञात हमलवारों ने गोली चला दी थी , सीए मयूर (37) पिता अशोक कुमार बोकड़िया का गंभीर स्थिति में नजदीक के अस्पताल लाया गया।था  , इस दौरान उसकी मौत हो गईथी । 

यह है हत्याकांड का मामला 

     दिनांक 10-03-18 को सूचना प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीए मयुर पिता अशोक बोकडिया निवासी बदनावर को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है, इस पर अपराध क्र 138/18 धारा 302 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अज्ञात आरेापी के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
       प्रकरण में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि दानिश शाह निवासी  बदनावर का घटनास्थल के आसपास देखा गया है जिसकी टीम द्वारा तलाश करवाई गई तो पता चला कि दानिश शाह निवासी  बदनावर का इंदौर में खजराना के रहने वाले दानिश खान जो कपडे का व्यापार करता है उसके यहां गया था, इस पर दानिश खान निवासी खजराना से पुछताछ की तो उसने बताया कि दानिश शाह निवासी बदनावर का मेरे पास आया था बताया कि मैने बदनावर में सीए मयुर बोकडिया को गोली मार दी है व देवास शरीफ दरगाह लखनउ पर जाने का बोलकर यहां से चला गया, इस पर थाना बदनावर की टीम के द्वारा दानिश शाह निवासी बदनावर की तलाश की तो वह दरगाह शरीफ लखनउ के पास  मिला जिसे हिरासत में लेकर थाने लाये, थाने पर पुछताछ की तो उसने बताया कि वह कपडे का धंधा करना चाहता था इस हेतु उसे पांच लाख रूपये के लोन की आवश्यकता थी, लोन मयुर बोकडिया के द्वारा फाइल चार्ज रूपये 50,000 लेकर मंजुर कराना था तथा 35,000 रू दे दिये थे परंतु 6 महीने बाद भी लोन मंजुर नही हुआ था, शनिवार दिनांक 10-03-2018 को इंदौर से मोटरसायकिल से आकर रात्रि 08-30 बजे मयुर का आफिस से घर जाते समय पिछा किया व घर के पास मयुर से मोटरसायकिल पर बैठे-बैठे 5 मिनट तक लोन के संबध में चर्चा की लेकिन मयुर द्वारा बताया कि लोन अप्रैल महीने के बाद हो पायेगा, बार बार ऐसे आश्वासन से तथा काम नही होने से कमर में फंसा कर रखी पिस्टल निकालकर मयुर बोकडिया को चेहरे पर गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। आरेापी से घटना में उपयोग किया देशी पिस्टल के संबध में पुछताछ की जा रही है।
   

इस अज्ञात हत्या के प्रकरण का सुलझाने में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा व श्री रायसिंह नरवरिया तथा एसडीओपी बदनावर श्री कैलाश मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदनावर सुनील गुप्ता के साथ टीम में उपनिरीक्षक शरद पाटील, उप निरीक्षक बीके कनोजिया, सउनि अब्दुल रज्जाक खान, प्रआर 351 दिनेश सिसोदिया, प्रआर 97 मनीष परमार, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी उनि संतोष पांडे व टीम तथा आरक्षक 71 सर्वेशसिंह सोलंकी सायबर सेल धार, के द्वारा संयुक्त रूप से बडी लगन, मेहनत व हिकमतअमली से कार्य कर इस अज्ञात हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश किया गया। आरोपी का नाम – दानिश पिता रियाज शाह ऊर्फ बल्लु बैटरी 21 साल निवासी काजीपुरा बदनावर

No comments:

Post a Comment