HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 10 March 2018

बच्‍चन परिवार अरबों की संपत्ति के मालिक है

बच्‍चन परिवार अरबों की संपत्ति के मालिक है 

     अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास कुल मिलाकर 10 अरब की संपत्ति है। जया बच्चन ने चौथी बार राज्यसभा सांसद का नामांकन भरा है। नामांकन भरते वक्त ही उन्होंने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इस संपत्ति के अलावा जया बच्चन ने नामांकन में 87 करोड़ 34 लाख का कर्ज भी दर्शाया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास 18 करोड़ 28 लाख से ज्यादा का कर्ज है।
       जया ने शपथ पत्र में यह भी बताया है कि उनके और पति अमिताभ के पास चल संपत्ति कितनी है। उनके दिए गए ब्यौरे के अनुसार अमिताभ के पास करीब 4 अरब 71 करोड़ की चल संपत्ति है, वहीं जया के पास 67 करोड़ 79 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति दर्ज है। वहीं अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो उन्होंने बताया हे कि अमिताभ के पास 3 अरब 20 करोड़ और जया के पास 1 अरब 27 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
     इस संपत्ति के अलावा दोनों के पास लग्जरी वाहनों की लंबी लिस्ट है जिसमें जया के पास 8 लाख 85 हजार के वाहन हैं और अमिताभ के पास 13 करोड़ 25 लाख के वाहन हैं। इसके अलावा दोनों के पास करोड़ों रुपये की कीमत वाली कृषि जमीन भी है।

No comments:

Post a Comment