तीन दिवसीय कृषि मेला का धार में शुभारंभ
क्षेत्रीय विधायक सहित जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित
धार- उदय रंजन क्लब धार में तीन दिवसीय जिला कृृषि मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नीना विक्रम वर्मा विधायक धार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मालती मोहन पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत धार रही। श्रीमति नीना विक्रम वर्मा द्वारा कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकी से जुड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में प्रभु राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम डीके नागेंद्र, सीईओ रविंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।
आज प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के केम्पस में कृषि उन्नति मेला एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों की द्विवार्षीक राष्ट्रीय कान्फ्रेस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर देश के 25 नए कृषि विज्ञान केन्द्रों की आधारशीला रखी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान 681 कृषि विज्ञान केन्द्रों को लाईव टेलीकास्ट के द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें देश के 7.0 लाख किसान, कृषि वैज्ञानिक, कुलपति, निदेशक, एवं जनप्रतिनिधि सुना। इसके बाद उदय रंजन क्लब धार में कृषि मेले के आयोजन के दौरान प्रथम दिन जिले के 1184 किसानों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को वेब कास्टींग के माध्यम से सुना। जिसमेें प्रधानमंत्री द्वारा कृषि आय को दोगुना करने हेतु जैविक कृषि, मधुमक्खी पालन, सोलर फार्मींग, बाॅस की खेती, आधुनिक तकनीकें, आदि अपनाने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में जिले के कृषकों को आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्रदाय करने हेतु कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, कृषि अभियांत्रीकी आदि के साथ प्रायवेट कंपनी एवं एनजीओ द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
उद्बोधन के पश्चात तकनीकी सत्र में डाॅ. आरएसएस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक, एएस केलकर, डाॅ. जेएस राजपुत वैज्ञानिक, एसएस चौहान उपसंचालक कृषि, डाॅ. जीएस गाठिये, सस्य वैज्ञानिक आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन केएस झनिया, सहायक संचालक एवं श्री उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में जिले के कृषकों को आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्रदाय करने हेतु कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, कृषि अभियांत्रीकी आदि के साथ प्रायवेट कंपनी एवं एनजीओ द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
उद्बोधन के पश्चात तकनीकी सत्र में डाॅ. आरएसएस तोमर वरिष्ठ वैज्ञानिक, एएस केलकर, डाॅ. जेएस राजपुत वैज्ञानिक, एसएस चौहान उपसंचालक कृषि, डाॅ. जीएस गाठिये, सस्य वैज्ञानिक आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन केएस झनिया, सहायक संचालक एवं श्री उपाध्याय ने किया।
No comments:
Post a Comment