पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह शक्तावत का जन्मदिवस मनाया
बदनावर- भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल बदनावर द्वारा पूर्व मण्डल अध्यक्ष एंव पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सक्तावत का जन्मदिवस मार्केटीग सोसायटी में मनाया गया । मार्केटिक अध्यक्ष नारायणसिंह देवडा द्वारा साफा बांधकर स्वागत कर जन्म दिवस की बधाई दी, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, जिला उपाध्यक्ष डाॅ प्रहलादसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह डोडिया, शिवरामसिंह रघुवंशी, चन्द्रभानुसिंह सोलंकी, हितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, बाबुलाल जाट, रजनीश मालवीय,ईश्वर झाडीवाला, पर्यावरण प्रेमी अमृतलाल पाटीदार, मितेश शर्मा, दिनेश केलवा, जितेन्द्र खेनवार, संजय प्रजापत, देवेन्द्रसिंह राणावत, समंदरसिंह चावडा मनोहरसिंह कामदार, योगेश मुकाती, मानसिंग गिरवाल, गोंविद रघुवंशी, उपस्थित थे।
जन्मदिवस के अवसर पर मार्केेटिग सोसायटी में पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार (गाजनोद ) द्वारा पीपल का वृक्ष भेंट कर वृक्षारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment