HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 26 March 2018

56 जिलों की 56 जिला पंचायतों के प्रभारी होंगे युवामोर्चा- प्रदेश अध्यक्ष

56 जिलों की 56 जिला पंचायतों के प्रभारी होंगे युवामोर्चा- प्रदेश अध्यक्ष
पंचायत स्तर से भविष्य की भाजपा तैयार करेंगे - अभिलाष पांडेय


      भोपाल- भारतीय जनता युवा मोर्चा म. प्र. के महाअभियान चलो पंचायत की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित हुई ।
         युवा मोर्चा म.प्र. चलो पंचायत महा अभियान की आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडेय ने  कहा कि देश मे प्रथम युवा मोर्चा मध्यप्रदेश को यह अवसर मिला है कि हम पंचायत स्तर तक कार्यकारिणी गठन करने जा रहे हैं । पंचायत की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में एक संयोजक, एक सोशल मीडिया प्रभारी सहित प्रतिभावान युवाओं को शामिल किया जाएगा । हमारा सौभाग्य है कि हम पंचायत तक पहुंचकर भविष्य की भाजपा तैयार करेंगे । साथ ही श्री पांडेय ने कहा कि चलो पंचायत अभियान की संचालन समिति, जिला पंचायत प्रभारी के साथ हम सभी को अपने अपने गृह जिले-प्रभार जिले की कुछ पंचायतों की कार्यकरिणी के गठन की जिम्मेदारी लेनी है। महा अभियान के अंतर्गत आगामी 2 और 3 जुलाई को जिला बैठकें होंगी जिसमे अभियान अंतर्गत  जिले के आगामी कार्यक्रम एवं पंचायत कार्यकारिणी गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जाएगी। बैठक में श्री पांडेय ने बताया कि चलो पंचायत अभियान के अंतर्गत उन्होंने सभी 56 जिलों से 56 पंचायतों के कार्यकारिणी गठन की जिम्मेदारी ली है।
        बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, चलो पंचायत महा अभियान की प्रदेश संचालन समिति, अभियान के जिला प्रभारी एवं संभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा प्रदेश महामंत्री श्री केपी झाला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप भदौरिया प्रदेश मंत्री डॉक्टर विक्रम सिंह प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री दीपेंद्र पाल प्रदेश IT प्रमुख श्री प्रतीक तिवारी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री CM  धाकड़ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शिशिर बड़कुल प्रदेश IT प्रमुख सत्येंद्र सिंह, राहुल उपमन्यु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment