HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 23 March 2018

ग्रामीणों को मिलेगी- 5 रुपये मे 15 लीटर पानी ATM की सुविधा

ग्रामीणों को मिलेगी- 5 रुपये मे 15 लीटर पानी  ATM की सुविधा
 कोद  मे आरो वाटर मशीन स्थापित 

    धार -कोद- 5 रुपये मे 15 लीटर पानी मुहैया होगा ग्रामीणों को। रिन्यू पावर के द्वारा ग्राम कोद बदनावर जिला धार के अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पाच लाख 40हजार रूपये की लागत से आरो वाटर मशीन स्थापित की गई है।
 देखरेख का दायित्व ग्राम पंचायत कोद को सौंपा गया 
    5 का सिक्का डालते ही 15 लीटर ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को गर्मी में काफी राहत महसूस होगी ।
    गत दिवस औपचारिक रूप से शुरुआत की गई। साथ ही  नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 20,0000  की लागत से  आरो वाटर मशीन स्थापित की गई ।रिन्यू पावर के द्वारा सामाजिक व औद्योगिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीणों के लिए RO वाटर एटीएम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदनावर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान एवं रिन्यू पावर से श्रीराम गिरी ,अनिल पाटिल आदि उपस्थित थे। साथ ही विशेष अतिथि के रुप में सरपंच ममता चौहान उपसरपंच संतोष पाटीदार, रिंकू सोनी प्रीतेश बना आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दीपक फाउंडेशन के रोहित पालीवाल ने किया एवं आभार पूजा राजपूत ने माना । इस अवसर पर कई ग्रामीण जन उपस्थित थे। महेंद्र जोशी, दिलीप उपाध्याय, प्रीतेश शर्मा, मुकेश चावड़ा ,पंकज जैन आदि के साथ में कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment