राजपूत समाज की बैठक माहाराणा की मूर्ति का अनावरण 28 मई को होगा
धार- आज राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिलेभर से राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह मोरी ने बताया की आगामी 28 मई को धार शहर के इंदौर नाका पर हिन्दू समाज के गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावर होगा।
राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की डेढ़ टन वजनी प्रतिमा को बनवाया गया है जिसके को शहर के इंदौर नाका पर स्थापित किया जाएगा जिसके अनावरण की तिथि तय हो चुकी है। 28 मई को प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में समाज के गौरव देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ,नंदकुमार सिंह चौहान ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अलग अलग राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष को निमंत्रण भेजा गया है। बैठक में समाज के उन युवाओ का सम्मान किया गया जिन्होंने रक्दान दिया समाज के युवाओ के द्वारा एक ग्रुप बनाया गया जो रक्दान देने हेतु हमेशा तत्पर रहता है,
कार्यक्रम की अध्यक्षता मलखान सिंह मोरी ने की मोरी ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया जिनको अलग अलग तहसील के हिसाब से कार्य सौपे गए है। बता दे इस आयोजन में जिलेभर से हजारो लोगो के आने की संभावना है। बैठक में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनो के बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में लाखन सिंह नवासा , महिपाल सिंह पिंजराया ,अर्जुन सिंह पटेल ,विक्की सेंगर ने भी अपने सुझाव रखे उक्त जानकारी कमल सिंह सोलंकी ने दी
No comments:
Post a Comment