HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 14 February 2018

IPL का आगाज सात अप्रैल को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा

IPL का आगाज  सात अप्रैल को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला  होगा 

        मुम्बई। आईपीएल के ग्यावहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आमने सामने होजी बीसीसीआई के मुताबिक विश्व के सबसे संपूर्ण और सफल लीग से मुकाबला 27 मई तक नऊ आयोजन स्थलों पर खेलेंगे
स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी करना राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रम में: एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवोई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जांगे किंग्स इलेवन पंजाब अपनी तीन घरेलू मैचों में इंदौर और चार मैचों में मोहहली में खेलेगा। अग्रिम लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे। हालांकि लीग ऑफ आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ दिन पहले कहा था कि इस साल के नाइट 8 बजे से सात बजे से मैच के लिए खेले जाते हैं और पहले जो मैच चार बजे से हुआ था, वे 5.30 बजे से बजे। स्टार्टर पहली बार लीग का प्रसार होगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्स पास था। स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी किया था, यह बात कही थी फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment