HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 27 February 2018

भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन

भाजपा  प्रदेश कार्यालय भोपाल में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन 

संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

      भोपाल - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, दीनदयाल परिसर भोपाल में प्रदेश भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की संगठन विस्तार एवं सरकारी योजनाओं को लेकर प्रदेश संयोजक  कल्याण जी अग्रवाल की अध्यक्षता में सह संयोजक एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के संबंध में व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष गोयल ने बताया कि प्रदेश संयोजक कल्याण जी अग्रवाल के नेतृत्व में प्रकोष्ठ का विस्तार मंडल कार्यकारिणी तक पूरे प्रदेश में लगभग 50,000 बाजार प्रमुखों की नियुक्ति और सरकारी योजनाओं को प्रदेश के सभी व्यापारियों तक पहुंचाने और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार द्वारा निराकरण कराने के लिए इस बैठक में निर्णय लिया गया। आगामी मार्च माह में प्रकोष्ठ की सभी संभाग और जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जावेगी। हर जिला केंद्र पर आई टी  सेल प्रभारी की नियुक्ति की जावेगी। मार्च माह में ही प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला संयोजको की प्रदेश बैठक करने का निर्णय लिया गया।
     इस बैठक में व्यापारियों की समस्याएं और अपेक्षाओं पर विचार विमर्श किया जावेगा।पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों को उनके जिलों का प्रभार भी सौंपा गया। इस अवसर पर प्रेम गुरु श्रोती, राजेंद्र विजयवर्गीय ,आनंद अग्रवाल, सुनील जैनाविन ,शैलेश जैन ,प्रवीण जैन आईटी प्रभारी ,राधेश्याम माहेश्वरी, रमेश गोदवाणी, कमल अजमेरा, पदम खेमका, अरविंद समैया ,दिगंबर राठौर आदि प्रमुख रुप से बैठक में उपस्थित थे।प्रदेश प्रवक्ता आशीष गोयल को झाबुआ और अलीराजपुर जिले का प्रभार दिया गया।

No comments:

Post a Comment