नाबार्ड ने जारी किया वर्ष 2018- 19 की जिले की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
धार - जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति धार की बैठक जिलाधीश श्री श्रीमन शुक्ला की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में दिनांक 26.02.2018 को आयोजित की गई।
धार - जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति धार की बैठक जिलाधीश श्री श्रीमन शुक्ला की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में दिनांक 26.02.2018 को आयोजित की गई।
बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अनिल कुमार सोनी ने धार जिले के लिए वर्ष 2018-19 के लिए रूपये 5355.87 करोड़ राशि की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना प्रस्तुत की। इस ऋण योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र के लिए 4998.00 करोड़, सुक्ष्म, लघु, मध्यम इकाईयों के लिए 493.00 करोड़, निर्यात क्षेत्र के लिए 26.00 करोड़, शिक्षा हेतु 18.00 करोड़, आवास हेतु 105.00 करोड़, अक्षय उर्जा हेतु 4.00 करोड़ एवं सामाजिक अधोसंरचना हेतु 171.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। श्री सोनी ने डेयरी एवं बकरी पालन के लिए क्षेत्र आधारित योजना तैयार करने की जानकारी भी दी।
जिलाधीश श्री श्रीमान शुक्ला ने नाबार्ड की वर्ष 2018-19 की धार जिले की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया एवं नाबार्ड द्वारा तैयार किये गये ऋण योजना की सराहना करते हुए सभी बैंकर्स से अनुरोध किया कि कृषि एवं उद्योग क्षेत्र में ऋण प्रभाव को विशेष प्राथमिकता देवें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवींद्र चैधरी, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री नितिन श्रीवास्तव, अग्रणी जिला बैंक अधिकारी श्री ओ.पी. आनंद, नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री आर.एम. नयगांवकर सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं सभी शासकीय विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment