HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 27 January 2018

राष्ट्र संत डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से संचालित सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञानप्रबोधनी स्कूल में हुआ झण्डा वन्दन

सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञानप्रबोधनी स्कूल में हुआ झण्डा वन्दन
     हैलो-धार न्यूज़


   धार - राष्ट्र संत डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा व घार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर द्वारा संचालित निःशुल्क ज्ञानप्रबोधनी स्कूल ग्राम तोरनोद में राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस पर झण्डा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री लाखन सिंह नवासा , अध्यक्षता स्कूल कमेटी प्रबंधक श्री संजय शर्मा , प्राचार्य श्रीमती रविता तिवारी,घनश्याम पटेल ,रचना बौरासी,आशा पाल, राजेन्द्र अहीरवाल,फुलकुँवर मालीवाड़ ,गोपाल सहित अन्य उपस्थित थे ।
 अतिथि द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उपहारों से मम्मानित किया गया। सभी बच्चों को अल्पा आहार व मिठाई बांटी । संजय शर्मा ने बताया की यह विद्यालय पूज्य गुरुदेव डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा व सहयोग से विगत 10 वर्षों से निःशुल्क संचालित हो रहा है स्कूल में अध्यनरत बच्चे अत्यंत ग़रीब परिवार के है।
 झण्डा वन्दन कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता अभियान के तहत सभी बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
  

No comments:

Post a Comment