HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 15 February 2018

कार्य विस्तार योजना के द्वितीय चरण को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया

     कार्य विस्तार योजना के द्वितीय चरण को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया
 संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार

   धार 15 फरवरी  भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन कार्य विस्तार योजना के महासंपर्क अभियान का द्वितीय चरण को लेकर  धार नगर भाजपा की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु धार नगर प्रभारी महिला मोर्चे की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मुद्रा शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थी। आपने मार्गदर्शन देते हुए बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन कार्य विस्तार योजना में पार्टी के अल्पकालीन विस्तारक बूथ स्तर तक पहुँचकर समाज संपर्क और संवाद करेंगे। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही रचनात्मक कार्य वृक्षारोपण, पर्यावरण, जैविक खेती, गौ संरक्षण एवं स्वसहायता समूह से चलने वाले कार्य जैसे प्रकल्पों के लिए प्रोत्साहित करेंगे। सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी विस्तारक घर-घर संपर्क करेंगे साथ ही इस दौरान वैचारिक व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी करने की बात कहीं गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि वह मजबूत रहेगा तो कोई कारण नहीं है कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में जीत अर्जित न कर सके। भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है इसलिए सभी कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से केंद्र व प्रदेश  द्वारा  दिए गए इस कार्यक्रम को निष्ठापूर्वक तरीके से करें। इस अवसर पर बैठक में पूर्व विधायक करण सिंह पवार, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. शरद विजयवर्गीय व कन्हैयालाल यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी मंचासिन थे। वही इस दौरान अपेक्षित कार्यकर्ताओं को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। बैठक में वार्ड अध्यक्ष व बूथ प्रभारी भी उपस्थित थे। संचालन सचिव विपिन राठौर ने किया तथा आभार राजेश हारोड ने माना।

No comments:

Post a Comment