HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 13 August 2023

बाबा का जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मनाया गया

 बाबा का जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मनाया गया

इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय भी हुए शामिल

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार । भाजपा जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्याम गोस्वामी बाबा का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया  बाबा के जन्मदिन के अवसर पर धार सहित जिला  भाजपा के नेता एवं तिरला और जिले के युवाओं द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बडे उत्साह से सभी कार्यकर्ताओं  द्वारा  बाबा को बधाई शुभकामनाएं आशीर्वाद एवं लंबे उम्र की कामना प्रेषित की गई 


    इस दौरान इंदौर क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा,जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, विश्वास पांडे, जगदीश जाट, संजय शर्मा, दिपक रघुवंशी,अशोक जैन,सोनू रघुवंशी,


     नगर अध्यक्ष विपिन राठौर, नितेश अग्रवाल, जसप्रीत सिंह,अंकित भावसार, कपिल यादव,लाखन सिंह नवासा,हार्दिक तातेड, निलेश राठौड़, देवी पहलवान,भोला यादव पार्षद अजित जैन,अजय राठौड़ लक्ष्मण पटेल रवि मेहता संदीप मुकाती , हरीश आर्य,कपिल तिवारी, आशीष वैध आदि पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ता सहित इष्ट मित्रों द्वारा बधाई प्रेषित की।



No comments:

Post a Comment