श्री प्रजना समाज सेवा समिति द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण कर पौधा रोपण किया
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । समीप ग्राम सिमलावदा के आंगनवाड़ी भवन में बुधवार को श्री प्रजना समाज सेवा समिति द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को निःशुल्क 70 स्वेटर वितरण किए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प- हार अर्पित कर दीप प्रचलित किया एवं बाल किशोरीयो ने सरस्वती मां की वंदना प्रस्तुत दी गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिरला थाना प्रभारी बीसी तंवर,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, तिरला परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना, सामाजिक कार्यकर्ता विकास शर्मा खरसोड़ा, पुनीत जैन वैभव निगम, भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक गणेश पटेल बोरदा, कृष्णपालसिंह ठाकुर,
पंडित ऋतुराज शर्मा,श्रीमती मंजुला डाबी, गोपाल पाटीदार,वजे सिंह,विशाल सिंह चावड़ा सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पौधारोपण किया एवं उसकी देखरेख करने की बात कही साथ ही इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी की आशा बहनों एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का संचालन पंडित ऋतुराज शर्मा ने व आभार समाजसेवी गणेश पटेल ने माना।
No comments:
Post a Comment