HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 14 September 2022

भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण एवं सुशासन को अपना मुख्य लक्ष्य मानते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश की तरफ कदम बढ़ाया है - भाजपा प्रदेश महामंत्री सबनानी

 भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण एवं सुशासन को अपना मुख्य लक्ष्य मानते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश की तरफ कदम बढ़ाया है - भाजपा प्रदेश महामंत्री सबनानी 

 भाजपा की मंडल कार्य समीक्षा व जिला कार्यसमिति कामकाजी बैठक मांडू में संपन्न, प्रदेश राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन हुआ 

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार।  भाजपा जिला संगठन द्वारा मंडल कार्य समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना को लेकर  मांडू जहाज महल होटल में मंगलवार को भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। जिसमें में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संगठन संभाग प्रभारी  भगवानदास सबनानी ,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल , भाजपा संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव कामकाजी बैठक को संबोधित किया । 


   सर्व प्रथम संगठन पितृ पुरुष के चित्रों पर मंचासीन अतिथि ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा विगत दिनों भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा इंदौर  ,पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया के पुत्र अभिषेक एवं नर्मदा नदी बस हादसे में निधन हुए यात्री को दो मिनट मोन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। 


    भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को ओर अधिक तराशना हैं तो संगठन स्तर पर बैठक और कार्यक्रम लगातार होने चाहिए तब ही हम एक के बाद एक चुनाव जीतते जाएंगे ।


     आगामी दिनों में हम जननायक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी व शास्त्री जयंती तक पूरे भारतवर्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत सेवा के संबंधित अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें जिले के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सहभागिता हो। 


   उन्होने कहा कि  सेवा और सुशासन के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी एवं मध्य प्रदेश सरकार लगातार जनकल्याण एवं जन सेवा के कार्य कर रही हैं । पिछली कार्यसमिति से लेकर अब तक प्रदेश के विकास में हमने कई कदम बढ़ाए हैं । एक तरफ देश में प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का कुशल नेतृत्व काम कर रहा है, जिसमें हमें आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना दी है । 


    हमारे प्रदेश नेतृत्व ने इस को आत्मसात करते हुए पार्टी और सरकार दोनों स्तरों पर दुर्तगति से काम प्रारंभ कर दिया है । पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं ने बूथों का डिजिटलाइजेशन किया है । जहां एक ओर सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रम हाथ में लेकर जन भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है वहीं दूसरी ओर यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण एवं सुशासन को अपना मुख्य लक्ष्य मानते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश की तरफ कदम बढ़ाया है ।


     भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की इस कामकाजी बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ,भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह पंवार, वेल भूरिया, सावित्री ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष अनन्त अग्रवाल,खेमराज पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा सहित भाजपा जिले के तीनों महामंत्री सन्नी रिन,जयराम गावर,प्रकाश धाकड़ मंचासीन रहे।


     इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ नेता गण निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गण ,भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष,भाजपा जिला कार्यसमिति  सदस्य,मोर्चा जिला अध्यक्ष ,प्रकोष्ठ जिला संयोजक सहित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहें ।


    बैठक में प्रदेश राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन महामंत्री प्रकाश धाकड़ व नगरीय निकाय राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन महामंत्री सन्नी रिन ने किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष नविन बानिया व आभार मंडल अध्यक्ष मनोज पटेल ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।



No comments:

Post a Comment