जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
प्रभारी मंत्री डॉं. चौधरी द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
भाजपा जिला अध्यक्ष ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,विधायक,कलेक्टर,एसपी सहित पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
संजय शर्मा संपादक हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉं. प्रभुराम चौधरी ने जिला मुख्यालय पर स्थित किला मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में घ्वजारोहण किया। इसके बाद संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉं. पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक अरविंद डांगी साथ थे। डॉं. चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद एस.ए.एफ. तथा पुलिस प्लाटून द्वारा हर्षफायर किए गए और मालवा दरबार बैंण्ड द्वारा राष्ट्रीय धून प्रस्तुत की गई। मंत्री डॉं. चौधरी ने संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सामूहिक परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, होमगार्ड, वन विभाग, कोटवार दल, एनसीसी सीनियर-जूनियर, गाइड दल भोजकन्या, स्काउट दल, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट, एनसीसी जूनियर उमावि क्रमांक-2, एनसीसी जूनियर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दलों ने भाग लिया।
मंत्री डॉं. चौधरी ने इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। परेड में सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल महिला का प्रथम, होमगार्ड को द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र बल को तृतीय पुरस्कार, जूनियर वर्ग में एन.सी.सी. गर्ल्स को प्रथम, उनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा एनसीसी शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, शासकीय भोज कन्या को द्वितीय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
इसी प्रकार धार के निर्माणाधीन कारम बांध से सुरक्षित पानी निकासी में अथक परिश्रम करने वाले पोकलेन ऑपरेटर शिवकुमार कोल, पप्पू कुमार महतो, संजय भारती, मोहम्मद सैयद आलम, रमेश कुमार कोल और हेल्पर प्रमोद कुमार, सूरज कुमार कोल, नीतीश कुमार, अमित जय सिंह का प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ज़िला मुख्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने प्रत्येक को रेडक्रॉस से दस-दस हज़ार रुपए की राशि स्वीकृत की है।
इस समारोह में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सीईओ जिला पंचायत केएल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉं. चौधरी ने ग्राम धरावरा में आयोजित विशेष मध्यान्ह कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया
राज्य शासन के निर्णय अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को जिले में शाला स्तर पर उत्सव के रूप में मनाया गया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, कलेक्टर डॉं पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर,आशीष गोयल ने कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय धरावरा में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में छात्राओं के साथ भोजन ग्रहण किया। बालिकाएं मंत्री तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने बीच पाकर बहुत खुश हुई। बालिकाओं को विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर, पकोडे, गुलाब जामून आदि परोसे गए।
प्रभारी मंत्री ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में पौधा रोपण भी किया
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment