HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 22 August 2022

धार में प्रजा का हाल जानने निकले बाबा धारनाथ, दर्शन को उमडा जनसैलाब

 धार में प्रजा का हाल जानने निकले बाबा धारनाथ, दर्शन को उमडा जनसैलाब

सुबह से बारिश का दौर जारी…बरसाते पानी में निकलेगी शाही सवारी भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी 

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार । धार में प्रजा का हाल जानने निकले बाबा धारनाथ, दर्शन को नगर में उमडा जनसैलाब,धरेश्वर मंदिर परिसर में पूजन के बाद आरती और गॉड ऑफ आर्नर के बाद पालकी की शुरूआत हुई । भगवान धारनाथ का पवित्र मुखौटा पालकी में विराजीत कर शाही ठाठबाठ के साथ प्रजा का हाल जानने निकले बाबा धारनाथ। सुबह से धार में बारिश का दौर चल रहा है। इसके बावजूद भगवान धारनाथ के भक्तों में छबीने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बारिश के बीच बड़ी संख्या में भक्त छबीने में शामिल हुए। पुलीस प्रसाशन ने शहर में खासा पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया है।


     बाबा धारनाथ की आरती के अवसर पर धार कलेकटर डॉ पंकज जैन ,एसपी श्री सिंह,विधायक नीना विक्रम वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ,पूर्व सीसीबी अध्यक्ष कुलदीप सिंह बुंदेला ,जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ,हिन्दू नेता अशोक जैन, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, विश्वास पांडे ,संजय शर्मा अनेक भक्त मंडली सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


 झांकी स्वरूप बाबा केदारनाथ के दर्शन हुए 


इस बार बड़ी संख्या में झाकियां भी छबीने में शामिल हुई । धारनाथ स्पोर्टस क्लब की 15 फीट की झांकी, एक्वा फ्रेंडस क्लब की 18 फीट की झांकी, श्री मित्र मंडली की केदारनाथ धाम पर आधारित आकर्षण का केंद्र रहेगी। बडक़ेश्वर महादेव मंदिर शनिगली युवा मंच द्वारा भी भगवान की 15 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार करवाई है।




No comments:

Post a Comment