जिला स्तरीय यूथ महापंचायत धार महाविद्यालय में सम्पन्न
संजय शर्मा संपादकहैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एस एस बघेल एवं डॉ. डी के वर्मा, जिला संगठक ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलीत कर किया गया। डॉ बघेल ने युवा महापंचायत के स्वरुप पर विचार व्यक्त किए तथा कहा कि युवाओं को यह एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है, उसका सदुपयोग करें।
जिला महापंचायत समन्वयक डॉ. डी. के. वर्मा ने बताया कि जिले से 6 युवाओं का चयन किया गया है तथा 4 प्रतीक्षा सूची में है। उक्त चयनित प्रतिभागी 23 एवं 24 जुलाई को होने वाले राज्य स्तरीय महापंचायत को नेतृत्व करेंगे। चयनित प्रतिभागियों के धार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित विद्यार्थियांें में कु. प्रीत व्यास शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर, अर्जुन बामनिया कुक्षी, कीर्तिमान पटेल ,जनअभिायन परिषद धार, कृष्णा सेंदल पीजी महाविद्यालय धार, कु. मुस्कान सोनगरा पीजी महाविद्यालय धार तथा नरेन्द्र मौर्य नेहरु युवा केन्द्र धार षामिल है। सभी युवाओं का चयन समूह चर्चा के आधार पर किया गया। सभी को बराबर-बराबर समूह में बांटकर म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित विषयों के नाम आवंटित किये गए। चयन समिति में डॉ. डी.के. वर्मा, डॉ आरसी घावरी, नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक स्वप्निल देशमुख, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत जैन थे। अंत में डॉ. के एस चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment