विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धा आश्रम में किया गया फलदार एवं फूलदार पौधों का रोपण
वृद्ध आश्रम में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाऐं योजना के संबंध में जानकारी दी गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को धार स्थित वृद्धाश्रम-श्रद्धालय में विधिक साक्षरता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनींद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के सचिव सचिन कुमार घोष द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पर्यावरण विद् डाॅ. अमृत पाटीदार द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं फूलदार लगभग 150 से अधिक पौधे उपलब्ध कराये गए, जिन्हे वृद्धाश्रम के परिसर में रोपित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल द्वारा वृद्ध आश्रम में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाऐं योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त जन अभियान को सफल बनाने में डाॅ.अमृत पाटीदार,भोज शोध संस्थान निदेशक डाॅ.दीपेन्द्र शर्मा, हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा,विकास पाटीदार, जयंत जोशी, श्याम पंवार, अमित रावल, भरत पंवार, सुभाष पंवार, श्रीमती जी. कौर, पी.एल.व्ही निवेदिता शर्मा व योगेश मालवीय सहित प्राधिकरण के कर्मचारी गण राहुल कनाडे, अजय कटारे तथा संजय रावल का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment