श्री बाबा रामदेव मन्दिर तलाई धाम अनारद पर भव्य फाग महोत्सव का आयोजन हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। श्री गुरूचरण पारमार्थिक सेवा संस्थान न्यासद्वारा श्री बाबा रामदेव मन्दिर तलाई धाम अनारद पर भव्य फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। फाग महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल "उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त)म,प्र, नागरिक आपुर्ति निगम भोपाल ), पंडित छोटू शास्त्री अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ धार ,विशेष अतिथि संजय शर्मा (पत्रकार) भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सहित घनश्याम सिंह पंवार , युवा नेता लाखन सिंह नवासा मंचासीन थे। श्री गुरूचरण पारमार्थिक सेवा संस्थान न्यास अनारद एवं जनता द्वारा ने सामूहिक रूप से 51किलो पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
श्री बाबा रामदेव मन्दिर तलाई धाम अनारद पर प्रतिवर्ष भादव माह मे एक माह तक रामदेवरा राजस्थान ,खाटु श्याम ओर श्रावण मास मे जाने वाले पैदल यात्रीयो को निःशुल्क भोजन, ठहरने एवं चिकित्सा कि व्यवस्था कि जाति है। तथा भादव माह कि "बड़ी बिज" पर हजारो भक्तो का विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। भव्य फाग महोत्सव में संगीत मंडली द्वारा बड़े ही मनमोहक फ़ाग गीतों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में अतिथिओं ने अपने विचार व्यक्त किए ओर अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment