एस पीडीए मैदान में विधायक कप 2022 का शुभारंभ धार विधायक के मुख्य आतिथ्य में किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार । खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं विधायक के संयुक्त तत्वाधान में आज रात्रि में स्थानीय इस पीडीए मैदान में विधायक कप 2022 का शुभारंभ धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा के मुख्य अतिथि में किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन पुरुष वर्ग की कबड्डी टीमों ने भाग लिया पहला मैच घाटाबिल्लोद और सादलपुर के बीच खेला गया।
प्रारंभ में विधायक सहित अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। कल 20 फरवरी को महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 33 टीमें भाग ले रही हैं।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य, नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,पार्षद मनीष प्रधान, हुकुम लस्करी, नगर अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व महामंत्री जयराज देवड़ा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल व महामंत्री गोल्डी चौहान बादल मालवीय, महिला नेत्री श्रीमती मीना दुबे एवं अनसूया वैष्णव मौजूद रहे । आयोजन समिति के अन्नू पाल, मनीष सोनी, खूम सिंह मंडलोई शालिनी मिश्रा नीतू सोनी पूजा गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उक्त जानकारी विधायक कप प्रतिनिधि अन्नू पाल द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment