जप नाम क्रिकेट क्लब संदला के तत्वाधान में चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश राठौड़ ) जप नाम क्रिकेट क्लब संदला के तत्वाधान में चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय लोकप्रिय पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया, ओमनारायण सिंह (ओम बन्ना)संदला विशेष अतिथि भाजपा नेता कालूराम मारू जनपद प्रतिनिधि बरमंडल, कन्हैयालाल पटेल, रामलाल सगीत्रा, विशाल जैन, अमित सोनी, राजेंद्र सिंह , कालू बन्ना,राजेश बैरागी,प्रकाश सहारा, प्रकाश सेकवाडिया झिझोटा, सुनील द्विवेदी, लालू जमाई, जितेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र सिंह राठौर, अनिल चौधरी, सेवाराम, गिरधारी लाल, रामचंद्र, श्यामलाल धनोलिया, डॉ अरूण पटेल, यशवंत जायसवाल, राम मुकाती, रामगोपाल कावलिया, मयंक नायमा, राहुल सूर्यवंशी, कान्हा कीग, संदीप बाबा, रितेश धाकड़, कान्हा धाकड़ व अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे।
सर्वप्रथम नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया का स्वागत किया गया उसके तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लिया गया क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रास जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए जप नाम की टीम ने 8 ओवर में पर 91 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक रन दीपक मदारिया 62 का विशेष योगदान रहा लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कठोडिया की टीम ने मात्र 4 विकेट के नुकसान और 6 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। विजेता टीम कठोडीया को अतिथियों द्वारा प्रथम पुरस्कार ओम बन्ना की ओर से ₹15555 व द्वितीय पुरस्कार संदला सरपंच धन्नालाल मेड़ा की ओर से 7555 रूपये उपविजेता टीम को दिया गया। टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए राजोद, साजोद, संदला, लाबरिया व अन्य गांव से बहुत सारे दर्शक आए थे
No comments:
Post a Comment