क्रांतिसूर्य गौरव कलशयात्रा का धार नगर आगमन पर जनअभियान परिषद् की समिति द्वारा भव्य स्वागत किया
संजय शर्मा संपादक हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - म प्र जनअभियान परिषद् की चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खरसोड़ा एवँ हमारा प्रयास सेवा संस्थान धार द्वारा क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील गौरव कलशयात्रा का धार नगर आगमन पर म प्र जनअभियान परिषद् जिला समन्वयक नवनीत रत्नागर व तिरला ब्लाक समन्वयक के निर्देशन में भव्य स्वागत हुआ ।
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील गौरव कलशयात्रा का स्वागत रतलाम रोड नौगांव धार ब्रिज के पास व पाटीदार हॉस्पिटल चौराहा पर मंच लगाया गया व ढ़ोल धमाको के साथ यात्रा का स्वागत किया गया । इस अवसर पर विकास प्रस्फुटन समिति खरसोड़ा अध्यक्ष विकास शर्मा एवँ हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा
साथ ही म प्र जनअभियान परिषद् की सामाजिक संस्था से खेमराज लववंशी,गणेश पटेल इंदर लाल पटेल,हरिनारायण वैष्णव,अशोक सिंगारे,कमल सिंगारे, निर्भय सिंह डाबी,ममता वैष्णव कृष्णा लववंशी,निवेदिता शर्मा कई लोग उपस्थित रहे वही सभी द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment