HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 12 December 2021

भाजपा धार नगर सेनापति मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

 कार्यसमिति बैठक पार्टी के संविधान और कार्यपद्धती की प्रक्रिया -- विधायक नीना वर्मा

भाजपा धार नगर सेनापति मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

      धार   भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों को लेकर  नगर सेनापति मंडलसहित  भाजपा की  जिले में 37 मंडलों पर एक साथ कार्यसमिति की बैठक संपन्न। 


      मंडल कार्यसमिति की बैठक हमारे पार्टी संगठन की संवैधानिक प्रक्रिया है,  यह हमारे संगठन के संस्कार, संस्कृति, कार्यपद्धति का हिस्सा है । एक निश्चित प्रक्रिया में राष्ट्रीय-प्रदेश व जिला कार्यसमिति के पश्चात्  मंडल की कार्यसमिति बैठक होती है यह हमारे संगठनात्मक करणीय कार्यों को बूथ स्तर पर घर-घर पहुंचाने और कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम है, उक्त वक्तव्य धार सेनापति नगर मंडल की कार्यसमिति बैठक मैं मुख्य वक्ता के रूप में विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा, 

           वही बैठक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय संगठनात्मक करणीय कार्यों पर विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रम हर घर दस्तक अभियान, कमल पुष्प कार्यक्रम,  बूथ विस्तारक योजना, 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस, 28 दिसंबर कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि, आगामी जनवरी माह में बुध विस्तार की योजना कार्यक्रम और 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि "समर्पण दिवस" कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बूथ स्तर पर योजना बनाने की बात कही । कार्यक्रम में अतिथि स्वागत, स्वागत भाषण एवं पिछले कार्यक्रमों का वृत्त मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने रखा । आगामी "दिव्य काशी - भव्य काशी कार्यक्रम" को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम प्रभारी दीपक पवार ने बैठक को संबोधित किया । इस दौरान जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल दुबे और  नवनियुक्त महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ममता जोशी मंचासीन थे ।


               बैठक के प्रारंभ में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस  विपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और  समापन वंदे मातरम् गान के साथ हुआ । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश डाबी, संगठन गीत अंकित भावसार और आभार महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान ने माना । मंडल कार्यसमिति बैठक में अपेक्षित श्रेणी के तहत् मंडल पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, मंडल में निवासरत्  प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीगण,  समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महामंत्री,  समस्त जनप्रतिनिधि गण, वार्ड एवं ग्राम केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित मंडल मीडिया प्रभारी प्रदुम्न पाठक सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी संजय शर्मा ने दी ।




No comments:

Post a Comment