भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
पद अगर सेवा कार्य होगा तभी प्रतिष्ठा मिलेंगी - राजीव यादव
संजय शर्मा संपादक हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा शनिवार से तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया उद्घाटन सत्र में अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल सांसद छतर सिंह दरबार संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल धार विधायक नीना विक्रम वर्मा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह पंवार,विनोद शर्मा,वेल सिंह भूरिया सहित प्रशिक्षण प्रभारी नवीन बानिया पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर द्वारा महापुरुषों पर पुष्पमाल अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता होना चाहिए संगठन सर्वोपरि है पद अगर सेवा कार्य होगा तभी प्रतिष्ठा मिलेगी ।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम दिन कुल 4 सत्र आयोजित किए गए प्रथम सत्र व्यक्तित्व विकास विषय पर श्याम बंसल द्वितीय सत्र सोशल मीडिया की समझ पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा तृतीय सत्र अपनी कार्यपद्धती और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती चतुर्थ सत्र भारत का बढ़ता सुरक्षा समर्थ विषय पर पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे आदि ने मुख्य विषयों पर भाजपा जिला संगठन के अपेक्षित 300 कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को मार्गदर्शन दिया ।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल ने अपने उद्बोधन में कहां की व्यक्ति विकास का मतलब उसको अपने व्यवहार में निपुण होना अच्छा बोलने वाला व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है अच्छे विचार वाला व्यक्ति महापुरुष बनता है भाजपा का लक्ष्य देश का सर्वांगीण विकास है यह विकास तभी संभव होगा जब उसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि भाव से जीवन जीने वाले हजारों स्वरूप हमें दिखाई देता है वो इसी कारण है कि उदात्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु अपने जीवन को एक दिशा देकर समर्पित भाव से सार्थक जीवन जीने का प्रयास एवं लोक संपर्क लोक सेवा जन जागरण के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के अथक और अविरल प्रयास संपूर्ण देश भर में भाजपा के कार्य के विविध आयामों के माध्यम से हम कर रहे हैं
प्रथम दिवस के सत्रों में अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर करण सिंह पंवार रमेश धाड़ीवाल मंच पर उपस्थित रहे प्रशिक्षण वर्ग में स्वागत भाषण राजीव यादव ने दिया कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री मनोज सोमानी ने किया । उक्त जानकारी भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी नवीन बानिया ने दी।
No comments:
Post a Comment