HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 24 November 2021

बाल संरक्षण के विषयों पर कार्यशाला का आयोजन

 बाल संरक्षण के विषयों पर कार्यशाला का आयोजन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          धार - महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जिले में संचालित समस्त विद्यालयों में बालकों के साथ बाल अधिकार बाल विवाह, बाल संरक्षण पॉक्सो एक्ट विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इसी तारतम्य में विभाग धार द्वारा बुधवार को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुक्षी एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, निसरपुर में बाल संरक्षण के विषयों को लेकर विभाग से परामर्शदाता ज्याति पाल एवं ममता यूनिसेफ से  राजेश शर्मा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई। 


     इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत् बालिकाओं के साथ ही शिक्षकगण एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना, कुक्षी मे प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजु बघेल, तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना, निसरपुर में परियोजना अधिकारी  पल्लवी परमार, विभाग से  दिनेश अलावा एवं सुपरवाईजर, कार्यकर्ता एवं अशासकीय संस्था सेव द चिल्ड्रन से  रविद्र दाक्ष उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment