HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 10 November 2021

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिले की 5 जनपद पंचायतों के 20 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  ने जिले की 5 जनपद पंचायतों के 20 अधिकारी, कर्मचारियों को  कारण बताओ नोटिस जारी किए

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    धार - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट ने जिले की 5 जनपद पंचायतों के 20 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत प्रगति नहीं लाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत आमसी के पंचायत समन्वय अधिकारी नन्दराम सोलंकी, उमरबन के उपयंत्री नितिन परमार, ग्राम पंचायत आमसी के सचिव गोविन्द सोलंकी, रोजगार सहायक चैनसिंह वास्केल, जनपद पंचायत बाग के उपयंत्री तेरसिंह किराडे, ग्राम पंचायत काकडवा के ग्राम रोजगार सहायक निहालसिंह अलावा, सचिव लक्ष्मणसिंह जामोद, सहायक विकास विस्तार अधिकारी संतोष शर्मा, जनपद पंचायत डही के उपयंत्री नवनीत सिसोदिया, ग्राम पंचायत पिपलूद के पंचायत समन्वय अधिकारी मांगीलाल तडवाल, सचिव भूरसिंह वोदड, ग्राम रोजगार सहायक रेमालसिंह मण्डलोई, जनपद पंचायात गंधवानी के उपयंत्री महेश वास्केल, ग्राम पंचायत पूरा के पंचायत समन्वय अधिकारी छगनसिंह जमरा, सचिव बहादुर डावर, ग्राम रोजगार सहायक अमरसिंह भंवर तथा जनपद पंचायत कुक्षी के उपयंत्री कैलाष चौहान, ग्राम पंचायत गिरवान्या के पंचायत समन्वय अधिकारी प्रवीण ठाकुर, सचिव मुकामसिंह सोलंकी एवं ग्राम रोजगार सहायक नारायण अलावा शामिल है। 

सीईओ श्री वशिष्ठ ने उक्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने के रूचि नहीं लेने, हितग्राहियों से निरन्तर सम्पर्क नहीं करने तथा अपने दायित्व के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अभिमत उपरान्त अपना प्रतिउत्तर 11 नवम्बर को समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


No comments:

Post a Comment