अवध बिल्लोर एवं पार्थ भटट को उपविजेता का खिताब
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - विगत दिवस गुडगाॅव (नई दिल्ली) में खेली गई योनेक्स ओपन बैडमिन्टन स्पर्धा में धार लिटिल शटलर वेलफेयर सोसायटी के प्रतिभावान शटलरों अवध बिल्लोरे एवं पार्थ भटट ने अपने शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।ज्ञात रहे अवध बिल्लोरे अण्डर-15 बालक एकल एवं युगल वर्ग में फायनल खेले उक्त जानकारी देते हुए सुधीर वर्मा बैडमिन्टन प्रषिक्षक ने बताया की अण्डर-15 बालक एकल वर्ग के फायनल मुकाबले में अवध बिल्लोरे दिपांशु (नई दिल्ली) सेे तीन मेचो के संघर्षपुर्ण कषमकष मैचों के मुकाबले में 21-18,12-21,20-22 से पराजित होकर उपविजेता बने। अण्डर-15 बालक युगल वर्ग के फायनल मुकाबले में पार्थ भटट एवं अवध बिल्लोरे की जोड़ीे-दिपांषु एवं मयंक (नई दिल्ली) की जोड़ी से 18-21 , 14-21 , से पराजित कर उपविजेता बने। इसके अलावा अवध बिल्लोरे अण्डर-17 बालक एकल वर्ग में क्वार्टर फायनल तथा पार्थ भटट ने अण्डर-15 बालक एकल वर्ग में क्वार्टर फायनल तक खेलकर श्रेष्ठ प्रदर्षन किया । स्पर्धा में आदित्य चैहान ने भी पुरुष एकल वर्ग में सेमीफायनल तथा अनिकेत यादव ने अण्डर-19 बालक एकल वर्ग में क्वार्टर फायनल तक खेलकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। अतिथिदव्यों द्वारा स्पर्धा के उपविजेता शटलरों को प्रमाण-पत्र टी-षर्ट,तथा नगद राषि प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। पार्थ एवं अवध की उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष शरदचन्द निगम एवं सभा पालकगणों ने बधाई प्रेशित कर शुभकामना प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment