HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 18 October 2021

सीएम हेल्प लाईन पर फोकस कर अपनी रेंक को इम्प्रुव करें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

 सीएम हेल्प लाईन पर फोकस कर अपनी रेंक को इम्प्रुव करें- कलेक्टर डॉ पंकज जैन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

         धार -  जिन विभागों की सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों में शिकायतों के निराकरण की प्रगति कम है, वह सीएम हेल्प लाईन पर फोकस कर अपनी रेंक को इम्प्रुव करें। अनअटेंडेंट तथा समय सीमा से बाह्य शिकायतों पर पेनल्टी की कार्यवाही की जाए। फुड एंड ड्रग सेम्पलिंग के कार्य में प्रगति लाए, त्यौहारों को देखते हुए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉं. पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि  माफियाओं के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराई जाए। उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता की लगातार मॉनीटरिंग कर कार्यवाही से अवगत कराया जाए। कोविड टीकाकरण में जिन क्षेत्र में 80 प्रतिषत से कम टीकाकारण हुआ है। वहॉ पर निचले अमले के साथ विशेष ध्यान देकर क्षेत्र के लोगों की सहभागिता लेकर शत प्रतिषत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाए। हर व्यक्ति को प्रथम व द्वितीय टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिले में कही भी पेयजल की समस्या न आए, इसके लिए अभी से कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर राशन की दुकान आवंटन की कार्यवाही की जाना है, सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। सभी नगरपालिका का अमला यह देखे कि कही भी शहरी क्षेत्र में कही भी रोड पर पार्किग न की जाए। 


        कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि सभी एसडीएम राजस्व अभियान में प्रगति लाए इसे गंभीरता से ले। स्वामित्व योजना में पटवारियों की चूना मार्किंग की टेªनिंग अच्छे करवाए जिससे बाद में परेषानी न आए। 

    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment