टीकाकरण के लिए केंद्र वार दिए गए लक्ष को हासिल करना सुनिश्चित करें- कलेक्टर डॉ जैन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- नवागत कलेक्टर डॉ पकंज जैन की अध्यक्षता में आज कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। डॉ जैन ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में हुए टीकाकरण के संबंध में कैफियत ली।वैक्सीननेशन सेंटर्स की संख्या और सेंटर में होने वाले वेक्सिनेशन की जानकारी लेते हुए उन्होने कहा कि यह कार्य मिशन मोड में किया जाए।
एडीएम टीकाकरण की मॉनिटरिंग करे। महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के अमले को इस कार्य मे लगाएं ।तय करे कि प्रति सेंटर दिए गए लक्ष्य को उसी दिन हासिल करे। जिला पंचायत के सचिवों की भी इस कार्य में सहभागिता ली जाए। जहाँ 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है उसे प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत करने की कवायद हो।बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ, एडीएम सलोनी सिडाना भी साथ थे।
No comments:
Post a Comment