नवागत जिला जेल अधीक्षक आर.आर डांगी ने पदभार ग्रहण किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - विगत दिनों जिला जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय का रीवा संभाग केंद्रीय जेल प्रभारी पद पर तबादला होने पर, बुधवार को नवागत अधीक्षक जिला जेल धार राजाराम डांगी ने पदभार ग्रहण किया। श्री डांगी पूर्व में धार जेल अधीक्षक पद पर सितंबर 2013 से मार्च 2017 तक रह चुके हैं। श्री डांगी का सतीश उपाध्याय पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला जेल अधीक्षक व रीवा संभाग केंद्रीय जेल प्रभारी सतीश कुमार उपाध्याय सहित जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय को रीवा संभाग केंद्रीय जेल प्रभारी बनाने पर पौधा भेट कर बधाई दी
पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार व हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता विकास शर्मा ने जिला जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय को रीवा संभाग केंद्रीय जेल प्रभारी बनने पर पौधा भेट कर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment