HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 20 August 2021

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट ने सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट ने सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             धार -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट ने जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत देदली के सचिव कमल चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक भंगडिया को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने में रूचि नही लेने तथा हितग्राहियों से निरन्तर सम्पर्क नही किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु ग्राम पंचायत को 167 आवासों का लक्ष्य आवंटित किया गया। 


           जिसके विरूद्ध इनके द्वारा माच 20 आवास पूर्ण कराए गए। साथ ही 127 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 43 हितग्राहियों को त1ृतीय किश्त प्रदान की गई। साथ ही वर्ष 2019-20 के 3 आवास अभी भी अपूर्ण है। इस संबंध में संबंधितों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अभिमत उपरान्त अपना प्रतिउत्तर 23 अगस्त तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।




No comments:

Post a Comment