महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका / हैलो धार न्यूज़ पोर्ट
राजोद -( सतीश कुमार राठौर ) भारतीय जनता पार्टी व दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम पुलिस थाना राजोद , पर थाना प्रभारी महोदय बीएस वसुनिया को ज्ञापन दिया गया ! इस संबंध में विगत दिनों मोहर्रम के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए गए इसके विरोध में रेली निकाल कर पुलिस थाना पर ज्ञापन दिया गया ! ज्ञापन में गत दिवस मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में कतिपय मुस्लिम समुदाय के द्वारा सद्भावना का माहौल बिगाड़ते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए पाकिस्तान द्वारा हमारे देश में सतत आतंकवादियों को भेजकर देश की अस्मिता को खंडित किया जाता रहा है पाक हमेशा भारत के विरोध में कार्य करता है वहीं भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के कतिपय भटके हुए नौजवान पाकिस्तान का समर्थन कर उनके पक्ष में नारे लगाते हैं इस प्रकार की हरकत से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचती है ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की मांग समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हम करते हैं ! ज्ञापन का वाचन दीपक वीर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कन्हैयालाल पटेल, ओम नारायण सिंह (ओम बन्ना) ,रामलाल सगित्रा, मन्ना लाल पुरोहित ,सुनील द्विवेदी, राजेश बैरागी ,दिनेश जायसवाल ,श्याम धनोलिया ,आशीष शर्मा , यशवंत जायसवाल, राहुल जायसवाल, अनिल पार्टनर, सीताराम सगित्रा, प्रकाश सेकवाडिया, प्रकाश सहारा, जितेंद्र गामड़, गौरव पुरोहित, अनिल चौधरी, धर्मेंद्र सिंह राठौर, लखन पुरोहित, राजेश गामड़ जगदीश शर्मा ,श्रवण शिंदे ,दिनेश धाकड़ अजय पटेल, रामगोपाल धाकड़, राकेश नायमा, राम मुकाती,अरुण धाकड़, नारायण सेकवाडिया, पवन पुरोहित, जगदीश पुरोहित, श्रीराम कोहिनूर,सद्दाम, रितेश,गोकुल धाकड़, राहुल नायमा,जय धाकड़,विनोद बग्गड़ शंभू लाल धाकड़ संदीप बाबा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पत्रकार गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment