HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 14 August 2021

साीईओ जिला पंचायत द्वारा नालछा एवं तिरला में स्टाप डेम एवं अर्दन डेम का निरीक्षण

 साीईओ जिला पंचायत द्वारा नालछा एवं तिरला में स्टाप डेम एवं अर्दन डेम का निरीक्षण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                धार - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष   वशिष्ठ द्वारा परियोजना क्रमांक-7 नालछा, तिरला के अम्बापुरा एवं बिल्यादेह (नालछा) में स्टाप डेम एवं अर्दन डेम का निरीक्षण किया गया। 

           विकासखण्ड नालछा अंतर्गत दो परियोजना के 16 माईक्रो में 57 ग्राम सम्मिलित है। जिनमें 138 जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य कराए गए है। जिनमें मुख्यतः गेबीयन, अर्दन, डेम, चौक-डेम  आदि कार्य सम्मिलित है। निर्मित सरंचनाओं से सतही एवं भू-जल स्तर में वृद्धि होने से 356 हेक्टयेर सिंचीत क्षेत्र में वृद्धि हुई है। जिस कारण 534 कृषक परिवार लाभान्वित हुए है। 


विदित है कि परियोजना अवधि 31 अगस्त को पूर्ण हो रही है। जिसके तहत् समेकन एवं एग्जिट प्रोटोकाल की कार्यवाही प्रचलित है। उसी तारतम्य मे श्री वशिष्ठ द्वारा इन कार्याे का निरीक्षण किया गया 




No comments:

Post a Comment