ग्राम पंचायत सिमलावदा में 100% टीकाकरण संपन्न हुआ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - ग्राम पंचायत सिमलावदा में 100% टीकाकरण संपन्न हुआ जिसमें कोरोना वालेंटियर्स डी.आर अरविंद घाटिया , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल देवड़ा एएनएम संतोष बाड़ोलिया सी एच ओ स्वाति कुशवाहा आशा कार्यकर्ता शांताबाई चौहान
आशा कार्यकर्ता सीमा कटारे आशा कार्यकर्ता सुशीला मसार आशा कार्यकर्ता सपना पवार सहा सचिव अनिल सुनील कोटवार दिनेश कटारे सहायिका राधा मसाज सहायिका लीलाबाई अमलियार ग्रामीण मोहन सुनियर आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment