कोरोना वॉलेंटियर्स घर घर जाकर लोगों को कर रहा है तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण के लिए जागरूक
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स घर घर जाकर लोगों को तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं इसी क्रम में धार शहर के भोजशाला क्षेत्र,गाछा वाड़ी क्षेत्र में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर और लोगों को समझाइश दी ।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से कैसे बचा जा सकता है टीकाकरण के पहले वह बाद में किन - किन सावधानियों को रखना है इसके बारे में भी लोगों को समझाइश दी।
जागरूकता अभियान में कोरोना वालेंटियर्स मीना अग्रवाल शिव सिंह तोमर शकील मोहम्मद संजय शर्मा निवेदिता शर्मा ओमप्रकाश सोलंकी विजयारानी सोलंकी,राधेश्याम,कैलाश, सहित अनेक कोरोना वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment