HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 6 July 2021

डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

 डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर  भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

 मुखर्जी के स्वप्न को पूरा करना हमारा  ध्येय - राजीव यादव  भाजपा जिलाध्यक्ष 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             धार - जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जिस कश्मीर को खून से सींचा वह कश्मीर हमारा है । उक्त नारे लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा जिलाध्यक्ष  राजीव यादव ने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखंडता और अस्मिता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता आज उनके स्वर्णिम स्वप्न को पूरा करते हुए जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 16 ए कलंक का खात्मा हुआ है, उनके स्वप्न को पूरा करना हमारा ध्येय है । 


           इस अवसर पर भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, नपा विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल, महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान महामंत्री राजेश डाबी, मयंक म्हाले, उपाध्यक्ष सोनिया राठौर, विपुल चोपड़ा,  नगर मंत्री राजेन्द्र राठौड़, अल्पना जोशी, अंकित जैन मनीष मकवाना, गौरव जाट, मनीष साधु, सन्नी होड़ा, अन्नू पाल, संजय शर्मा, प्रद्युम्न पाठक आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment