जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वन मंडलाधिकारी की उपस्थिति में पौधा रोेपण किया गया
जय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- मांडव रोेड रेेशम केंद्र स्थित रेस्ट हाऊस धार पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मालती मोहन पटेल द्वारा अक्षय राठौर वन मंडलाधिकारी धार , श्रीमान संतोष कुुमार रनशोरेे उप वन मंडलाधिकारी धार एवं वन स्टाफॅ की उपस्थिति में पौधा रोेपण किया गया।
बाद कार्यआयोजना क्रियान्वयन पर आयोजित कार्यशाला में विभाग द्वारा करायेे गयेे भू-जल संरक्षण कार्य , बीजा रोपण एवं वृृक्षारोपण कार्योे का प्रेजेेनटेशन के माध्यम से उप वनमंडलाधिकारी धार द्वारा जानकारी देकर अवगत कराया गया एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराये गयेे कार्यो भू- जल संरक्षण कार्य , बीजा रोपण एवं वृृक्षारोपण कार्योे पर प्र्रसन्नता व्यक्त की गई। कार्यषाला केे अंत में उप वन मंडलाधिकारी धार द्वारा उपस्थित जनो का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment